दुष्टों का नाश करने गोकुल में लिया नंद के ‘लाला’ ने जन्म, भागवत कथा में नंदोत्सव की धूम

कच्छी वीसा मैदान में श्रीमद् भागवत कथा जारी

नागपुर :-जब-जब धरती पर अत्याचार व पाप बढ़ता है, तब-तब प्रभु इस धरा को उस अत्याचार के मुक्ति दिलाने के लिए अवतार लेते हैं. श्री हरि के अवतारों में ऐसे ही अवतार श्री कृष्ण व श्री राम के हैं. प्रभु ने नंदबाबा के घर जन्म लेकर पूरी सृष्टि को आनंदित कर दिया. उक्त आशय के उद्गार कच्छी वीसा मैदान, लकड़गंज में जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज नंदोत्सव के अवसर पर गोस्वामी वृजराजकुमार महोदयश्री ने कहे. श्री वल्लभाचार्य विश्व कल्याण ट्रस्ट, श्री दशा सोरठिया वणिक गुजराती समाज व श्री माता सामुद्री मंदिर निर्माण समिति की ओर से यह आयोजन 15 जनवरी तक किया गया है. कथा का समय दोपहर 3 से 7 बजे तक रखा गया है. द्रुमिलकुमार महोदयश्री भागवत कथा की अध्यक्षता कर रहे हैं.

आज कथा स्थली पर नंदोत्सव की धूम रही. कथा स्थली को लाल सफेद गुब्बारों व फूलों से सजाया गया. कान्हा के जन्म पर महिलाओं ने बधाई गीत गाकर व गरबा नृत्य कर खुशियां मनाईं. माखन- मिश्री बांटी गई. छोटे से नंदलाला को देखकर सभी खुशी से झूम उठे. ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के जयघोष से परिसर गूंज रहा था. मास्टर नैतिक अंकित खख्खर बाल कृष्ण की सजीव झांकी प्रस्तुत हुए.

महाराजश्री ने कहा कि दूसरों के प्रति ईष्र्या व द्वेष न रखने वाला ही प्रभु को प्यारा होता है. अगर मनुष्य किसी को सुख न दे सके तो कम से कम उसे अपने भीतर ईष्र्या व द्वेष जैसे दुर्गणों को नहीं जगह देनी चाहिए. अगर कोई उन्नति करता है तो उसका सहज भाव से व खुशी से मनोबल बढ़ाना चाहिए.

आज व्यासपीठ का पूजन अश्विन घीया, हिरेन शाह, कमलेश मांडविया, चन्द्रिकाबेन शाह, निसर्ग सिद्धापारा, राम ढोलकिया, नैनेश भाई पारेख, कांतिभाई राजकोटिया, सुलभा गौरसिया, वीरेन आनंदपारा, जल्पेश काटकोटिया, ज्योतिबेन कुरानी, दीप्ति राजकोटिया, भावना सांगानी, दीप्ति सिद्धापारा, ललिता मांडविया, पूजाबेन मालविया, रंजनबेन गौरसिया, धारिणी सेलारका, मेघा सेलारका, चंद्रिका जसपारा ने किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक शाळा दवलामेटी टोली येथे केंद्रस्तरीय क्रीडा स्पर्धा व सांस्कृतिक स्पर्धा संपन्न .

Fri Jan 13 , 2023
वाडी :-दिनांक 10 जानेवारी 2023 मंगळवारला वाडी केंद्रांतर्गत केंद्रस्तरीय क्रीडा स्पर्धेचे आयोजन करण्यात आले. या केंद्रस्तरीय क्रीडा स्पर्धेत एकूण 15 शाळांनी सहभाग घेतला. यामध्ये 49 शिक्षक व 250 विद्यार्थी सहभागी झाले. केंद्रस्तरीय क्रीडा स्पर्धेचे उद्घाटन व क्रीडा ध्वजारोहण पंचायत समिती नागपूर येथील गटविकास अधिकारी राजनंदिनी भागवत यांनी केले. कार्यक्रमाला जिल्हा परिषद प्राथमिक विभागाचे उपशिक्षणाधिकारी रमेश हरडे तसेच पंचायत समिती नागपूरचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!