*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
नागपुर :- नागपुर मेट्रो मे नौकरी मे लगा देता हू ऐसा झूठा लालच देते हुए पैसे लेने वाले सुरक्षा रक्षक को निलंबित किया गया है ! रुपेश शेंडे नाम के सुरक्षा रक्षकने अक्षय नगराले नामक अपने रिश्तेदार से मेट्रो मे नौकरी लगाकर देता हू कहते हुए ५०,००० रुपये ऐठ लिए ! अपने साथ धोका होने का पता चलते ही अक्षय नगराले ने अजनी पुलिस स्टेशन मे इस संबंध मे रिपोर्ट दी थी !
इस संपूर्ण प्रकरण की नागपुर मेट्रो के अधिकारीयो ने गंभीर दखल लेते हुए इस प्रकरण कि जांच करने का आदेश आऊट सोर्सिंग एजन्सी को दिया ! एजन्सी ने रुपेश शेंडे का प्रकरण संबंधी बयान लेते हुए रुपेश शेंडेने अक्षय नगराले व्यक्ती से पैसे लेने कि बात कबूल की ! सुरक्षा रक्षक रुपेश ने कबुली देने के पश्चात आऊटसोर्स एजन्सी द्वारा उसे निलंबित किया गया है !
पैसो की मांग करते हुए महा मेट्रो मे नौकरी लगा देने के प्रकार आए दिन शहर मे हो रहे है नागपुर मेट्रोने इस संदर्भ मे संबंधित नागरिको को निरंतर सतर्क किया है ! इस तरह किसी को भी नागपुर मेट्रो मे नौकरी नही दी जाती, नौकरी के लिए प्रयास करनेवालो से सतर्क रहने का आवाहन नागपुर मेट्रो कर रही है ! इस संबंध मे शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशन मे इस प्रकार के गुनाहों कि अनेक तक्रार दर्ज हुई है !
महा मेट्रो द्वारा इस संदर्भ मे नागरिको मे निरंतर जागृती निर्माण करने का प्रयास किया जाता है तथा इस संबंध मे मेट्रो द्वारा अखबार मे खबर भी दी गयी है ! मेट्रो द्वारा पदभरती दरम्यान उक्त सभी विवरण महा मेट्रो की वेबसाईट www.mahametro.org एवं प्रतिष्ठित वर्तमान पत्र मे प्रकाशित की जाती है ! इसलिये पदभरती के संदर्भ मे कोई भी जानकारी मिलने पर उसकी संपूर्ण जांच महा मेट्रो की ऑफीशीयल वेबसाईट (संकेत स्थल) अथवा मेट्रो भवन कार्यालय से करे यह आवाहन महा मेट्रो,नागपुर द्वारा नागरिको से किया जा रहा है ! इन सभी बातो का गंभीर रूप से विचार कर जागरुक रहकर सभी सामान्य नागरिकोने विशेषतः युवाओ ने ऐसी किसी भी अफवा से बचने का आवाहन महा मेट्रो द्वारा किया जा रहा है !