नागपुर मेट्रो द्वितीय चरण की शुरुआत

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपुर :- नागपुर मेट्रो रेल द्वितीय चरण के निर्माण कार्य आज 22 नवंबर, 2023 को विधिवत प्रारंभ किया गया । मिहान स्थित ईको पार्क और कामठी हाईवे स्थित आकाशवाणी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर के साथ निदेशक (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग ) अनिल कोकाटे, निदेशक (वित्त) हरेन्द्र पांडे, निदेशक (परियोजना) राजीव त्यागी , कार्यकारी निदेशक राजेश पाटील,नरेश गुरबानी,अरुण कुमार,नवीन कुमार सिन्हा,जय प्रकाश डेहारिया,कार्यकारी निदेशक आरवीएनएल एम. पी. सिंह भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है, कि महा मेट्रो ने पहले द्वितीय चरण के तहत विभिन्न कार्यों के लिए निविदाएं जारी की थीं, जिसमें रेल विकास निगम लिमिटेड को कार्य का ठेका दिया गया है।

रेल विकास निगम लिमिटेडको रिच – 2 में 6.92 किमी लंबा एलिवेटेड वायाडक्ट (ऑटोमोटिव चौक से लेखा नगर तक) एलिवेटेड वायाडक्ट जिसकी अनुमानित लागत 395 करोड़ है। रिच 2 में 6 मेट्रो स्टेशन पिली नदी बी, ख़सारा फाटा, लोक विहार, लेखा नगर मेट्रो स्टेशन, तथा जमीनी स्तर पर 1.9 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक है और इस पर इको पार्क और मेट्रो सिटी मेट्रो स्टेशन है। इसकी अनुमानित लागत 252 करोड़ है। कार्य की अवधि 30 महीने है।

• (ऑटोमोटिव चौक से लेखा नगर) : ऑटोमोटिव चौक से लेखा नगर तक के क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवासीय, स्कूल, कॉलेज, परिवहन प्लाजा हैं और इस क्षेत्र के नागरिक रोजाना यात्रा करते हैं।

• इको पार्क और मेट्रो सिटी मेट्रो स्टेशन से मिहान में कंपनी, आईआईएम, एम्स हॉस्पिटल, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट आदि प्रमुख क्षेत्र सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

नागपुर मेट्रो रेल द्वितीय चरण परियोजना की विशषताये:

नागपुर मेट्रो रेल परियोजना द्वितीय चरण की लंबाई 43.8 किमी है और इसमें 32 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6708 करोड़ है.

ऑटोमोटिव चौक से कन्हान:

लंबाई: 13 किमी. में स्टेशन: पीली नदी, खसरा फाटा, ऑल इंडिया रेडियो, खैरी फाटा, लोक विहार, लेखा नगर, छावनी, कामठी पुलिस स्टेशन, कामठी नगर परिषद, ड्रैगन पैलेस, गोल्फ क्लब, कन्हान नदी

मिहान से बुटीबोरी ईएसआर:

लंबाई: 18.7 किमी. में स्टेशन: इको पार्क स्टेशन, मेट्रो सिटी स्टेशन, अशोकवन, डोंगरगांव, मोहगांव, मेघदूत सिडको, बुटीबोरी पुलिस स्टेशन, म्हाडा कॉलोनी, एमआईडीसी – केईसी, एमआईडीसी – ईएसआर

• •प्रजापति नगर से ट्रांसपोर्ट नगर :

लंबाई : 5. 5 कि.मी में स्टेशन: पारडी, कापसी खुर्द, ट्रांसपोर्ट नगर

लोकमान्य नगर से हिंगना :

लंबाई: 6.6 किमी. में स्टेशन: हिंगना माउंट व्यू, राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर, हिंगना बस स्टेशन, हिंगना

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बहुजन-रिपब्लिकन एकता मंचतर्फे आदिवासी गोवारी शहीद बांधवांना अभिवादन

Thu Nov 23 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- आदिवासी गोवारी शहीद स्मृतीदिनानिमित्त बहुजन-रिपब्लिकन एकता मंचतर्फे झिरो माईलस्थित आदिवासी गोवारी शहीद स्मारक येथे बहुजन-रिपब्लिकन एकता मंचच्या संयोजिका माजी राज्यमंत्री अँड. सुलेखा कुंभारे यांच्या हस्ते पुष्पचक्र अर्पण करून अभिवादन करण्यात आले. यावेळी माजी नगरसेविका वंदना भगत, किरण वाघाडे, अशोक नगरारे, नंदा गोडघाटे, वंदना हिरेखण, जया पानतावणे, विशाखा कांबळे, रत्नमाला मेश्राम, सविता पाटील, संघमित्रा नारायणे, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!