नागपुर शहर में बिना म.न.पा. की अनुमति के निजी अस्पतालों की मनमानी

नागपुर –  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कालाबाजारी और नियमों का उलंघन बढ़ता ही जा रहा है। कोविड काल के नाम पर निजी अस्पताल जनता को लूट रहे है। सरकारी अस्पतालों में इतनी सुविधाएं नही है कि वह हर नागरिक की बीमारी व समस्याओं को दूर कर सके। इस कारण गरीब जनता निजी अस्पतालों की तरफ अपना रुख करती है। लेकिन निजी अस्पताल नियमों को ताक पर रख कर अपनी मनमानी कर रहे है और सेवा के नाम पर नागरिकों को लूट रहे है।
          राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मध्य नागपुर के अध्यक्ष रिज़वान अंसारी के नेतृत्व में एक शिष्ठमंडल ने म.न.पा अतिरिक्त आयुक्त श्री. राम जोशी साहेब को एक ज्ञापन सोंपा और जनता के हित में नागरिकों के स्वास्थ के लिए अच्छा और सस्ता उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि माहिती के अधिकार से उन्हें पता चला है कि शहर में बहुत से ऐसे निजी अस्पताल है जो बिना म.न.पा. की अनुमति के नर्सिगं होम अधिनियम में बिना पंजीकरण किए चल रहे है और जनता से मनमानी पैसा वसूल रहे है। कुछ अस्पताल ऐसे भी है जिनकी पंजीकरण की अवधी समाप्त हो चुकी है और बिना नवीनीकरण करे नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए वह निजी अस्पतालों को मनमानी के साथ चला रहे है। यह नागरिकों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ है। अग्रसेन चौक स्थ्ति किमाया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और लोकमत चौक स्थित इंटिमा हर्ट अँण्ड क्रिटिकल केअर अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहे है। अगर ऐसे अस्पतालों में नागरिकों के स्वास्थ को कुछ भी हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इसलिए ऐसे निजी अस्पताल जो नियमों का उलंघन कर रहे है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में दुसरे अस्पताल भी उलंघन ना कर सके। अगर म.न.पा. ऐसे अस्पतालों पर कार्यवाही नहीं करता है तो इसमें म.न.पा. के अधिकारियों की भी साठगाठ का अंदेशा लगता है। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मध्य नागपुर ने मांग की है कि ऐसे निजी अस्पतालों पर 7 दिनों के अंदर कार्यवाही की जाए नहीं तो राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी तीर्व आंदोलन करेगी।
          निवेदन देते हुए हाजी मोहम्मद इकबाल, रियाज़ खान, शाहिद अंसारी, मिर्ज़ा आसिम उमेर, मोहसिन शाही आदि  उपस्थित थे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

सन २०२१-२२ चा सुधारीत व सन २०२२-२३ चे मूळ अंदाजपत्रक सादर

Thu Jan 20 , 2022
-चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेच्या अर्थसंकल्पात करवाढ प्रस्तावित नाही : संदीप आवारी    चंद्रपूर, ता. २० : चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेच्या राणी हिराई सभागृहात २० जानेवारी रोजी ऑनलाईन पार पडलेल्या विशेष अर्थसंकल्पीय सर्वसाधारण सभेत स्थायी समिती सभापती संदीप आवारी यांनी सन २०२१-२२ चा सुधारीत व सन २०२२-२३ चे मुळ अंदाजपत्रक सादर केला. या अर्थसंकल्पाचे वैशिष्ट म्हणजे यात कोणत्याही प्रकारची करवाढ प्रस्तावित नाही. सन २०२१-२२ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!