नागपुर – मुस्लिम यूथ लीग नागपुर शहर की नई कमेटी गठन का कार्यक्रम मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान के नेतृत्व व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष जनाब असलम खान मुल्ला की अध्यक्षता व मुस्लिम लीग नागपुर शहर सहसचिव शेख सादिक व वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य मोहम्मद जियाउद्दीन की उपस्तिथि में मोमिनपुरा मोहम्मद अली रोड स्थित मुस्लिम लीग नागपुर के मुख्य कार्यालय में किया गया।

मुस्लिम यूथ लीग नागपुर की नई शहर कमेटी में मोहम्मद इरशाद अंसारी (शहर अध्यक्ष), बख्तियार सुलेमान (महासचिव), मोहम्मद तौसीफ कुरैशी (कोषाध्यक्ष), पंकज ढोकने (उपाध्यक्ष), फिरोज खान (उपाध्यक्ष), डॉ. मोहम्मद जाकिर (उपाध्यक्ष), अब्दुल शादाब शेख (सहसचिव), मोहम्मद शाहिद अहमद (सहसचिव), अरबाज खान (सहसचिव), इम्तियाज अंसारी (सहसचिव), शहबाज खान (कार्यकारी सदस्य), सरफराज खान (कार्यकारी सदस्य), फरहान कुरैशी (कार्यकारी सदस्य), कामिल बैग (कार्यकारी सदस्य), सलमान रजा (कार्यकारी सदस्य), मोहम्मद इरशाद (कार्यकारी सदस्य), जोएब खान (कार्यकारी सदस्य) को नागपुर शहर में मुस्लिम यूथ लीग को मजबूत करने व ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मादारी दी गई।
दिनेश दमाहे
9370868686
9370868686