नागपुर – पेड़ पर किले ठोकना आदि पर पाबंदी लगाने के बावजूद नागपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में हल्दीराम समूह ने एक पेड़ पर न सिर्फ लाइटिंग बल्कि किलो से छलनी कर दी,जिसकी शिकायत के बावजूद मनपा प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगना, मनपा प्रशासन की दोहरी नीत को उजागर कर रही। उक्त मामले पर पर्यावरण क्षेत्र में सक्रिय सचिन खोब्रागडे ने मनपा प्रशासन के अतिरिक्त आयुक्त मीना और उपायुक्त भेलावे का ध्यानाकर्षण करवाया। सप्ताह भर बीत जाने के बावजूद दोनों अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वहीं दूसरी ओर आम नागरिक ने किसी अड़चन वश पेड़ों की छटनी या कटाई की तो मामला गर्मा जाता और FIR करने की चेतावनी तक दी जा रही।
मनपा के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा हल्दीराम
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com