नागपुर :- श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे समाजभूषण उपाधि से अलंकृत किया गया. अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के तत्वावधान में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन नखाते, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप शिवनकर, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के विदर्भ विभागीय (पूर्व) सचिव राजेंद्र नखाते ने शाल, श्रीफल, मोतियों की माला, धर्म दुपट्टा, मोमेंटो, मानपत्र देकर चंद्रकांत वेखंडे और उनकी धर्मपत्नी नीता वेखंडे को सम्मानित किया. चंद्रकांत वेखंडे कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासन पालन के लिए जाने जाते हैं. सैतवाल समाज के उन्नति के लिए सहयोग करते रहते हैं. श्रेष्ठ श्रावक उनकी पहचान हैं. छात्रावास, जिन मंदिर सेवार्थ दवाखाना, रोजगाराभिमुख उपक्रम जैसे आयोजनों से समाज को लाभान्वित किया हैं. सम्मान के जवाब उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा समाज के लिए समर्पित रहेंगे. उन्होंने कहा जीवन में किसी अवार्ड या सम्मान पाने के लिए उन्होंने काम नहीं किया. वह अपने काम के प्रति सजग रहते हैं और समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे. समारोह का संचालन नितीन नखाते और डॉ. नरेंद्र भुसारी ने किया.
समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद वालचाले, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजयकुमार लुंगाडे, पवन अंबुरे, महावीर घोडके, रूपेश वायकोस, दिलीप राखे, प्रकाश मारवडकर, श्रीकांत धोपाडे, श्रीकांत तुपकर, अरविंद हनवंते, उमेश फुलंबरकर, दिलीप सावलकर, मनोज बंड, प्रशांत सवाने, अमोल भुसारी, अनूप गिल्लरकर, अतुल महात्मे, सचिन येलवटकर, मनीष पिंजरकर, राजेश जैन, विशाल चानेकर, सुनील फरसुले, अशोक डाखोरे, प्रदीप सोनटक्के, प्रशांत भुसारी, अविनाश शहाकार, वैशाली नखाते, दीपाली राखे, जयश्री नखाते, दीपाली शिवनकर, प्रतिभा नखाते, योगिता गडेकर, सोनाली उदापुरकर, प्रिया गव्हाणे, रुपाली फुलंबरकर, नलिनी मारवडकर, अर्चना शहाकार, भक्ति नखाते आदि उपस्थित थे.