मुकेश कुमार मिश्रा WCL के नए CVO.

नागपुर – मुकेश कुमार मिश्रा ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। वर्तमान में मिश्रा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं। वे इस पद के साथ वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीवीओ का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी में स्नातक मुकेश कुमार मिश्रा वर्ष 2000 बैच के आईआरएसएसई (IRSSE) अधिकारी हैं। भारतीय रेलवे में उन्होंने वृहद परियोजनाओं के निर्माण एवं नियंत्रण, मशीनों के अनुरक्षण जैसी विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। पूर्व में, उन्हें भारत सरकार द्वारा हाई स्पीड टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण हेतु जियाओटोंग यूनिवर्सिटी, चेंगडू, चीन में नामित किया गया था।

मुकेश कुमार मिश्रा ने 01 सितम्बर, 2022 को पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज वेकोलि मुख्यालय पहुंचकर सीएमडी मनोज कुमार एवं निदेशक गण से भेंट की। वेकोलि में पदभार ग्रहण करने पर सीएमडी, निदेशक गण तथा वरिष्ठ अधिकारी गण ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुकेश कुमार मिश्रा के सीवीओ का पदभार ग्रहण करने पर वेकोलि में हर्ष व्याप्त है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

'पर्यावरणपूरक' गणेश विसर्जनासाठी मनपा प्रशासन सज्ज..

Tue Sep 6 , 2022
आयुक्त तथा प्रशासक श्री राधाकृष्णन बी यांनी घेतला गणेश विसर्जन व्यवस्येसंदर्भात आढावा नागपूर : शहरातील पर्यावरणपूरक गणेश विसर्जनासाठी नागपूर महानगरपालिकेने तयारी केली आहे. महानगरपालिकेच्या उपक्रमाला नागरिकांसह गणेश मंडळांचा उत्तम प्रतिसाद मिळत आहे. नागपुरातील सर्व तलावांमध्ये टिनाचे कठडे लावून मूर्ती विसर्जनावर बंदी घालण्यात आली असून, भाविकांसाठी चार फुटापर्यंतच्या गणेश विसर्जनासाठी ३५० कृत्रिम तलावाची व्यवस्था झोन स्तरावर करण्यात आलेली आहे. नागपूर महानगरपालिकेचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com