*गरीब पेशेंट के परिजनों से मंगाए 3 बार 7500 के प्रोटीन के इंजेक्शन*
*नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने कि मायो के डीन से शिकायत सौंपा ज्ञापन*
*जल्द से जल्द सम्मास्याओ का निकाले हल वरना करेगें तिर्व आंदोलन.. वसीम खान
नागपूर :-आई. जी. एम.सी मेयो अस्पताल में अनेक सम्मासियो को लेकर नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने डीन से शिकायत की और निवेदन सौंपा निवेदन नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में सौंपा गया ,खान ने मेयो प्रशासन पे आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लड टेस्ट व अनेक टेस्ट के लिए पेशंट को बाहर के लेब सेल प्लस लेब के लिए रैफर किया जाता है जा पेशंट को इसके पैसे लगते है जबकि ये टेस्ट आई. जी. एम. सी में होते है फिर बाहर के लेब क्यू रैफर करते है …39 वार्ड के मोहम्मद वसीम सैफी नमक पेशंट गरीब पेशेंट के परिजनों से 3 बार 7500 के प्रोटीन के इंजेक्शन मंगाए गए पोसमार्टम के लिए परिजनों को गुमराह किया जाता है डाक्टर और पुलिस दस चक्कर लगाती है और तुरंत पोसमार्टम न करते हुए दूसरे दिन किया जाता ये सब सम्मासियाओ का सामना मेयो अस्पताल में आए पेशंट और उनके परिजन करना पड़ता है ,इस पे डीन डॉक्टर मुंजे ने कहा की बाहर का लेब के बारे में हमे जनकारी नही और इस्पे में हम काम कर कारवाई करेंगे और 39 वार्ड के पेशंट के इंजेक्शन का शॉर्ट आगया था,और पोसमार्टम में टाईम की जिम्मेदार पुलिस है ..खान ने फिर कहा की हर बार कमेटी बिठाई जाति है परंतु कोई हाल नही निकलता मैडम आपसे उम्मीद है गरीब पेशेंट और उनके परिजनों को न्याय मिलेंगे और अगरचे सम्मासियों का हाल नही निकला तो मेयो अस्पताल प्रशासन के विरोध में तिर्व आंदोलन करेंगे..निवेदन देते समय नागपुर कांग्रेस कमेटी महासचिव राजा चिलाट, संघटन सचिव अब्दुल नाजू,हाजी सलीम, सीतीज साखरे, ज़ीशान, मोहित साखरे आदि उपस्थित थे.