कुंभ क्षेत्र में स्थापित महर्षि आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी कक्ष को 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दी भेंट !

– विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन आदि क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा महर्षि आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के कार्य की सराहना !

प्रयागराज :- महर्षि आध्यात्मिक विश्वविद्यालय द्वारा कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 7 में एक प्रदर्शनी कक्ष स्थापित किया गया है। इस प्रदर्शनी कक्ष को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, और 11 फरवरी तक 10,000 से अधिक श्रद्धालु इस कक्ष का लाभ ले चुके हैं। साधु-संतों के साथ-साथ चिकित्सा, शिक्षा, विज्ञान, प्रशासन आदि क्षेत्रों में कार्यरत उच्च पदस्थ विशिष्ट व्यक्तियों ने महर्षि आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’के के.के. सिंह, ‘इसरो’ की सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. नलिनी सतीश, उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शरत चंद्रायन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संपूर्ण प्रदर्शनी देखी और उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी।

उत्तर प्रदेश में ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी सेना’ का हिस्सा रहे ‘भारत स्काउट एंड गाइड’ के विद्यार्थियों ने महर्षि आध्यात्मिक विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए ‘व्यक्तित्व विकास और तनाव नियंत्रण’ विषय पर मार्गदर्शन का लाभ लिया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप आदि देशों से आए श्रद्धालुओं ने भी आध्यात्मिकता से जुड़े वैज्ञानिक अनुसंधानों की जानकारी जिज्ञासापूर्वक प्राप्त की। कई जिज्ञासुओं ने महर्षि आध्यात्मिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की।

इस प्रदर्शनी में दी जा रही आध्यात्मिक व वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित जानकारी लोगों को बहुत पसंद आई। कई श्रद्धालुओं ने महर्षि आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के कार्य से जुड़ने की इच्छा प्रकट की।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

ग्रामीण सेवा के लिए डॉक्टर क्रेडिट अंक अर्जित करेंगे एमएमसी ने शुरू की नई पहल

Sun Feb 16 , 2025
ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल में डॉक्टरों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के प्रयास में, महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (एमएमसी) जल्द ही एक प्रणाली शुरू करने जा रही है, जिसके माध्यम से डॉक्टरों को गांवों में निशुल्क सेवा देकर क्रेडिट अंक अर्जित करने का मौका मिलेगा। इसकी पुष्टि करते हुए एमएमसी के अध्यक्ष डॉ. विंकी रूघवानी ने बताया, “जो डॉक्टर ग्रामीण चिकित्सा शिविरों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!