कोकिंग कोल उत्पादन बढ़ाने के लिए और ब्लॉकों की पहचान की

– कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मौजूदा खानों से कच्चे कोकिंग कोल के उत्पादन को 26 मीट्रिक टन तक बढ़ाने की योजना बनाई है

नागपुर :- कोकिंग कोल उत्पादन को और बढ़ाने के लिए, कोयला मंत्रालय ने चार कोकिंग कोल ब्लॉकों की पहचान की है तथा सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) आने वाले महीनों में 4 से 6 नए कोकिंग कोल ब्लॉकों के लिए भूवैज्ञानिक रिपोर्ट (जीआर) को भी अंतिम रूप प्रदान करेगा।

घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले की आपूर्ति को और बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र के लिए बाद के दौर में की जाने वाली नीलामी में इन ब्लॉकों की पेशकश की जा सकती है।

मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत किए जा रहे इन उपायों से, घरेलू कच्चे कोकिंग कोल का उत्पादन 2030 तक 140 मिलियन टन (MT) तक पहुंच जाने की संभावना है।

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मौजूदा खानों से कच्चे कोकिंग कोल के उत्पादन को 26 मीट्रिक टन तक बढ़ाने की योजना बनाई है और वित्त वर्ष 2025 तक लगभग 22 मीट्रिक टन की पीक रेट क्षमता (पीआरसी) के साथ नौ नए खदानों की पहचान की है।

इसके अलावा, सीआईएल ने बंद पड़ी कुल 30 खदानों में से आठ बंद पड़े कोकिंग कोल खदानों की पेशकश की है, जो 2 एमटी पीआरसी के साथ निजी क्षेत्र को राजस्व साझा करने के एक अभिनव मॉडल पर आधारित है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

समाजकारणाला सक्षम करण्याची गरज- डॉ. प्रदिप आगलावे

Thu Dec 29 , 2022
विदर्भ भूषण पुरस्कार सोहळ्यात मान्यवरांचा सन्मान नागपूर :-देशासह राज्यात सामाजिक व आर्थिक विषमतेची दरी कमी करण्याची जबाबदारी सामाजिक कार्यकर्त्यांची आहे. समाजाप्रती जबाबदार राज्यकर्ते राहिले नाही ज्यांना कारागृहात जायला पाहिजे ते आपल्यावर शासन करत आहेत. त्यामुळेसमाजसुधारणेची जबाबदारी आपल्यावर येवून पडते. म्हणून समाजकारणाला सक्षम करण्याची गरज समाजसुधारकांची आहे, असे प्रतिपादन प्रसिद्ध साहित्यिक लेखक विचारवंत डॉ. प्रदिप आगलावे यांनी केले. यशवंत भारती लोककल्याण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!