नागपुर :- दिनांक 17.07.2024 को ट्रेन नं. 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के B6 कोच के बर्थ नं. 63 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने जीआरपी चौकी बैतूल में उपस्थित होकर बताया कि उनका विवो कंपनी का काले रंग का 2TX 5G मॉडल का मोबाइल फोन, जिसकी अनुमानित कीमत 16,000/- रुपये है, चोरी हो गया है। इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी बैतूल में दर्ज की गई है।
जीआरपी बैतूल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को आरोपी का हुलिया बताकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई। ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक और प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को आरोपी की तलाश करने के आदेश दिए गए। कुछ समय बाद, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने सूचना दी कि फिर्यादी द्वारा बताये अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति वेटिंग हॉल में दिखाई दे रहा है।
जीआरपी बैतूल के प्रधान आरक्षक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम नविन सिंह पिता- रमेश कुमार, उम्र 30 वर्ष बताया। जीआरपी के प्रधान आरक्षक द्वारा विधिवत कार्यवाही के बाद आरोपी नविन सिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी बैतूल को सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी बैतूल द्वारा मामले की जांच जारी है।
इस कार्यवाही में आरपीएफ बैतूल और जीआरपी बैतूल द्वारा संयुक्त रूप से तत्परता से कार्रवाई की गई और उक्त मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। यह सफलता श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं श्री कुमार कुरूप, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर के मार्गदर्शन में प्राप्त की गई।