छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी की घटना और आरोपी की गिरफ्तारी

नागपुर :- दिनांक 17.07.2024 को ट्रेन नं. 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के B6 कोच के बर्थ नं. 63 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने जीआरपी चौकी बैतूल में उपस्थित होकर बताया कि उनका विवो कंपनी का काले रंग का 2TX 5G मॉडल का मोबाइल फोन, जिसकी अनुमानित कीमत 16,000/- रुपये है, चोरी हो गया है। इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी बैतूल में दर्ज की गई है।

जीआरपी बैतूल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को आरोपी का हुलिया बताकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई। ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक और प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को आरोपी की तलाश करने के आदेश दिए गए। कुछ समय बाद, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने सूचना दी कि फिर्यादी द्वारा बताये अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति वेटिंग हॉल में दिखाई दे रहा है।

जीआरपी बैतूल के प्रधान आरक्षक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम नविन सिंह पिता- रमेश कुमार, उम्र 30 वर्ष बताया। जीआरपी के प्रधान आरक्षक द्वारा विधिवत कार्यवाही के बाद आरोपी नविन सिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी बैतूल को सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी बैतूल द्वारा मामले की जांच जारी है।

इस कार्यवाही में आरपीएफ बैतूल और जीआरपी बैतूल द्वारा संयुक्त रूप से तत्परता से कार्रवाई की गई और उक्त मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। यह सफलता श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं श्री कुमार कुरूप, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर के मार्गदर्शन में प्राप्त की गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

श्री महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर कोराडीत लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद तर्फे गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम संपन्न

Tue Jul 23 , 2024
– कोराडीच्या महालक्ष्मी मंदिरात गुरुपौर्णिमा कार्यक्रमा ला उत्स्फूर्त प्रतिसाद नागपूर :- श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान, कोराडी मंदिर येथे रविवारी 21 जुलै रोजी लायन्स क्लब नागपूर आयुर्वेद तर्फे गुरुपौर्णिमा उत्सव साजरा करण्यात आला. याप्रसंगी कार्यक्रमाचे प्रमुख पाहुणे माजी जिल्हा गव्हर्नर एम.जे.एफ. राजेंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष एम.जे.एफ.डॉ.पार्वती राणे, झोन सभापती एम.जे.एफ, लायन्स क्लब नागपूर आयुर्वेदच्या अध्यक्षा डॉ. मृणालिनी थटेरे यांनी सर्वांचे स्वागत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!