नागपूर :- मानव कल्याण सामजिक व सांस्कृतिक बहुउद्देशिय संस्था नागपुर ओर से समीर मेघे का पत्र ज्ञापन जिल्हाधिकारी कार्यलय पत्र सौपा अध्यक्ष कमलेश सिंह, के नेतृत्व में नागबस्ती दलित वस्तीगोधनी नगर पंचायत 40,50वर्षा से रह रहे है बस्ती के नागरिकों द्वारा भारी संख्या में महिला पुरुष रहवासी शामिल थे प्रमुखता से संस्था के रोहित गाले, सुभम साहेबराव सरोदे, सुनीता साहेबराव सरोदे, शारदा बाई ढीवरे,कंतेश्वर ढीवरे, नर्मदा वानखेड़े, उपस्थित थे ।
आमदार समीर मेघे का पत्र जिल्हाधिकारी को सोपा ! – कमलेश ठाकूर
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com