विविध कन्सेशन से मेट्रो यात्रा हुई आसान

– राजपत्रित,विकेंड, अवकाश तथा विद्यार्थियो को ३०% की छुट

नागपूर :- महामेट्रो द्वारा संचालित नागपूर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मेट्रो यात्रा के लिए यात्रियो को किराये में विविध प्रकार की छुट दी जा रही है I विद्यार्थी, नोकरीपेशा, बिक्री का काम करनेवाले व्यावसायी तथा परिवार सहित मेट्रो में अवकाश के दिन सफर करनेवाले यात्रीयो को महामेट्रो की ओर से किराये में छुट दी जा रही है I महामेट्रो ने किराये में रियायत देने के लिए सभी वर्ग का विशेष तौर पर ध्यान रखा है I स्पेअर पार्टस के व्यवसाय से जुडे मेट्रो यात्री इतवारी निवासी विनोद पवार ने मेट्रो द्वारा डेली पास जारी करने के प्रति महामेट्रो का आभार व्यक्त किया है I पवार ने कहा की उन्हे प्रतिदिन शहर में स्पेअर पार्टस के व्यवसाय के लिए घुमना पडता हैI बाईक चलाने में खर्च के साथ ही मानसिक और शारीरिक थकावट होती थी I मेट्रो का डेली पास १०० रु का लेकर वे शहर में मेट्रो से यात्रा करते हैI मेट्रो मार्ग के करीब ही स्पेअर पार्टस के मार्केट बने हैI मेट्रो यात्रा से आराम मिलने के साथ ही आर्थिक रूप से बचत भी होती है, साथ ही कामकाज में भी वृद्धी हुई है I

शांती नगर निवासी निलेश माटे प्रतिष्ठान के कार्यवश दिनभर शहर में घुमकर आर्डर बुक और वसुली का काम करते है I वे १०० रु मुल्य का डेली पास लेकर मेट्रो में सफर कर सेन्ट्रल एवेन्यू, गड्डीगोदाम, सदर, कडबी चौक, इंदोरा, मनीष नगर,आय सी चौक हिंगणा मार्ग पहुंचते हैI माटे ने कहा कि सेल्स के कामकाज से जुडे लोगों के लिए डेली पास की सुविधा सबसे बेहतर है I शहर के अन्य परिवहन संसाधनो में मेट्रो का सफर सबसे बेहतर, सुरक्षित और आरमदेह हैI उन्होने सेल्स लाईन से जुडे लोगों का महामेट्रो द्वारा उपलब्ध कराई जा रही डेली पास सुविधा का लाभ लेने का आव्हाहन किया है I

विकेंड रियायत ३० प्रतिशत

महा मेट्रो की ओर से प्रत्येक शनिवार और रविवार को मेट्रो यात्रियो के लिए ३० प्रतीशत डिस्काउंट किराये में दिया जा रहा है I विकेंड डिस्काउंट सभी वर्ग के लिए लाभकारी होने का जिक्र करते हुए नागपूर चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री. गोविंद पसारी ने कहा कि व्यापारी वर्ग को रविवार के दिन ही परिवार के साथ घुमने फिरने का अवसर मिलता है I विकेंड डिस्काउंट का लाभ सभी वर्ग को मिलने से लोग परिवार के साथ मेट्रो में सफर कर शहर के खुबसुरत नजारे को देखने के साथ पिकनिक मानाने जैसा अनुभव करते है I चेम्बर के सचिव तथा व्यावसायी तरुण निर्बान ने महामेट्रो द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट के प्रति महामेट्रो का आभार माना है I उनका कहना है, की शहर के प्रत्येक नागरिक को अपने परीजनों के साथ अपने शहर की खुबसुरती को देखना चाहिए, शहर की सुंदरता केवल मेट्रो सफर के दौरान ही नजर आती है I

महाकार्ड का चलन बढा

महामेट्रो के महाकार्ड का चलन दिनोदिन बढता जा रहा हैI महाकार्ड से यात्रा करने पर सामान्य दिनों में १० प्रतिशत की छुट दी जा रही है I इसी तरह यात्रा संबंधी पूर्व सूचना के माध्यम से नामांकन कराने पर ३० दिन की अवधी में दो स्टेशनों के बीच ३० बार यात्रा करने पर २ बार, ४० बार यात्रा करने पर ४ तथा ५० बार यात्रा करने पर ६ बार निशुल्क यात्रा की छुट दी जा रही है I शासकीय अवकाश विकेंड के अलावा राजपत्रित अवकाश के दिन मेट्रो किराये में ३० प्रतिशत की छुट महामेट्रो द्वारा दी जा रही हैI इसी तरह स्कूल, कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थीयो को मेट्रो टिकट में ३० प्रतिशत का कन्सेशन संस्थाओं के कागजात के आधार पर दिया जा रहा है I

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्य सेवा हक्क मुख्य आयुक्तांनी घेतली राज्यपालांची भेट

Tue Apr 18 , 2023
मुंबई :-महाराष्ट्र राज्य सेवा हक्क आयोगाचे मुख्य आयुक्त (अति. कार्यभार) डाॅ. दिलीप शिंदे यांनी आज राज्यपाल रमेश बैस यांची राजभवन, मुंबई येथे सदिच्छा भेट घेतली. यावेळी आयोगाच्या उपसचिव वैशाली चव्हाण देखील उपस्थित होत्या.   Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!