हारने वाली टीम में कोई विजेता नहीं होता और जीतने वाली टीम में कोई हारने वाला नहीं होता – डॉ दीक्षित

• महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. दीक्षित प्रतिष्ठित आईआईबीई द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मानित

नागपुर – इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ ब्रिज इंजीनियर्स (IIBE) की ओर से 15 जुलाई को महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित को प्रतिष्ठित “स्पेशल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. दीक्षित ने पुरस्कार के लिए आईआईबीई को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान और पुरस्कार मेरी टीम को जाता है जिन्होंने परियोजना की प्रगति के लिए समय-समय पर मेरे पीछे रहकर कड़ी मेहनत की। हारने वाली टीम में कोई विजेता नहीं होता है और जीतने वाली टीम में कोई हारता नहीं है, ”उन्होंने महा मेट्रो टीम में टीम वर्क के महत्व को दोहराते हुए कहा।

उन्होंने कहा, कि “पिछली सदी की बजाय अब तकनीक बहुत बदल गई है। जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी में बदलाव होता है और नई प्रौद्योगिकियां आती हैं, यह जरूरी है कि आप अपनी अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करें और मार्गदर्शन करें और इन परिवर्तनों के लिए तैयार रहें, क्योंकि गुणवत्ता को सभी स्तरों पर बनाए रखना जरुरी है ।

भारतीय रेलवे के साथ अपने कार्यकाल के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने शानदार विक्टोरियन टर्मिनस (वीटी) का उदाहरण पेश किया। इस इमारत का निर्माण 1888 में तत्कालीन ब्रिटिश शासकों द्वारा तकनीक और मशीनरी के अभाव में किया था, जिसे हम आज सामान्य रूप से देखते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णता के इस स्तर तक पहुंचना चाहिए।

डॉ दीक्षित ने देश में ब्रिज इंजीनियरिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1889 में आईआईबीई की स्थापना करने वाले दिवंगत डॉ एम सी भिड़े को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ भारतीय रेलवे में काम किया है और उन्हें एक उल्लेखनीय व्यक्ति के रूप में याद करता हूं।” उन्होंने आईआईबीई की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन अच्छा काम कर रहा है।

पुरस्कार वितरण समारोह से पहले तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इंटेंटो एसोसिएट्स के संस्थापक और प्रधान सलाहकार स्वप्नील जोशी ने ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में डिजिटाइजेशन की भूमिका’ पर बात की।डॉ। दीक्षित को यह पुरस्कार हर्षवर्धन सुब्बा राव, एमडी, कंसुमा द्वारा प्रदान किया गया, जबकि प्रशस्ति पत्र  विनय गुप्ता, अध्यक्ष, आईआईबीई द्वारा पढ़ा गया। महा मेट्रो के निदेशक (परियोजना) महेश कुमार ने नागपुर मेट्रो परियोजना पर प्रस्तुति दी। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व सचिव एसआर तांबे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह से पहले तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इंटेंटो एसोसिएट्स के संस्थापक और प्रधान सलाहकार  स्वप्नील जोशी ने ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में डिजिटाइजेशन की भूमिका’ पर बात की, जबकि मोहन जाटकर, कंसल्टेंट, गैमन इंजीनियर्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड ने ‘ब्रिज कंस्ट्रक्शन के लिए अस्थायी संरचनाएं – कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे’ पर बात की।

स्वागत भाषण रूही अग्रवाल, समन्वयक, आईआईबीई ने दिया, जबकि मानद सचिव डॉ. गोपाल राय ने आधार माना ।

महाराष्ट्र के विकास कार्यों में नागपुर मेट्रो और पुणे मेट्रो जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का सफलतापूर्वक निर्माण करके, इसने महाराष्ट्र की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के साथ-साथ विकास कार्यों में ऐतिहासिक सकारात्मक बदलाव लाए हैं और भारत सहित एशिया में जाने जाने वाले मानकों को निर्धारित किया है।

डॉ. दीक्षित को यह पुरस्कार उल्लेखनीय है क्योंकि महा मेट्रो को हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एशिया में सबसे लंबे पुल के निर्माण के लिए प्रतिष्ठित एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था । नितिन गडकरी ने विशेष रूप से महा मेट्रो के काम की सराहना की। इसके अलावा पिछले महीने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) की ओर से डॉ. बृजेश दीक्षित को “भामाशाह” पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

महा मेट्रो की ओर से नागपुर और पुणे शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाएं लागू की जा रही हैं और इन जगहों पर महा मेट्रो ने भी मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया है। महा मेट्रो नागपुर में मेट्रो परियोजना सहित सेंट्रल रोड फंड के तहत विभिन्न विकास कार्यों को लागू कर रही है। नागपुर और पुणे के अलावा, नासिक शहर के लिए मेट्रो नियो परियोजना की योजना है। साथ ही ठाणे शहर के लिए मेट्रो रेल परियोजना की विस्तृत योजना तैयार की गई है।

महाराष्ट्र राज्य के अलावा, महा मेट्रो ने तेलंगाना राज्य के वारंगल शहर के लिए एक विस्तृत परियोजना योजना भी तैयार की है। साथ ही, नवी मुंबई में सिडको द्वारा कार्यान्वित मेट्रो रेल परियोजना के संचालन के लिए महा मेट्रो को 10 वर्षों की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है । महा मेट्रो के काम को देश के कई संगठनों ने दर्ज किया है और डॉ. दीक्षित को महा मेट्रो में उनके काम के लिए एक विशेष लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त हुआ है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नागपुर शहरासाठी ‘ड्रेनेज सिस्टिम’ योजनेचा नवीन प्रस्ताव तयार करा - नितीन गडकरी

Sat Jul 16 , 2022
ज्या रस्त्यांवर पाणी तुंबेल त्या रस्त्याचा विभाग जबाबदार – नितीन गडकरींनी घेतली आढावा बैठक –मनपा लोककर्म विभागाच्या कामावर नाराजी–नाल्यातील भूखंडाला नासुप्रने दिले आरएल –पाणी तुंबणार नाही याची 15 दिवसात व्यवस्था करा नागपूर – नुकत्याच झालेल्या पावसामुळे शहरातील रस्त्यांवर व अन्य वस्त्यांमध्ये पाणी साचल्यामुळे नागरिकांना झालेल्या प्रचंड त्रासाबद्दल केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांनी रस्ते बांधकाम करणार्‍या सर्व शासकीय संस्थांना आपापल्या रस्त्यांची देखभाल करून […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!