मेट्रो भवन में गुंजी देशभक्ति कविताएं

– स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजन

नागपुर :- देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।इसी शृंखला में मेट्रो भवन में आयोजित कवी सम्मेलन में लेखक, पत्रकार और जाने-माने निवेदक प्रकाश एदलाबादकर, संस्कार भारती के अध्यक्ष और प्रसिद्ध व्याख्याता आशुतोष अडोनी, प्रसिद्ध व्यंग्यकार अनिल मालोकर और विससंघ पुस्तक संघ के प्रबंधक दिलीप म्हेसालकर उपस्थित थे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में जाने-माने शेफ विष्णु मनोहर विशेष रूप से उपस्थित थे।शहर के जाने-माने कवियों और गायकों ने स्व-रचित कविताओं का पाठ किया और देशभक्ति गीतो की प्रस्तुती दी। मंजूषा अनिल, सर्वेश फडणवीस, अपर्णा विछोरे, चित्रा कहते, रजनी सतपुते, अभिषेक बेल्लारवार, सुरुचि डबीर, मीनल येओले, अनुराधा हवलदार, ज्योत्सना साने, अभिजीत खोडके, आनंद देशपांडे ने प्रस्तुति दी। इस समय प्रा. एडलाबादकर ने नागपुर की अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वह 1947 से नागपुर में विकासात्मक परिवर्तन देख रहे हैं। मैं इस शहर में सार्वजनिक परिवहन मेट्रो को चलता हुआ देखता हूं, जिसमें एक समय में रिक्शा-ऑटो भी नहीं था। उन्होंने कहा कि नागपुर मेट्रो ने नागपुर को एक नई पहचान दी है। आशुतोष अडोनी ने नागपुर मेट्रो द्वारा आयोजित देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम की सराहना की और बधाई दीI और कहा कि मेट्रो प्रशासन ने ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आम आदमी तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया है जैसे मेट्रो शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक चलती है. अनिल मालोकर ने अपनी वजनदार शैली में कविताएँ सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम में महा मेट्रो के कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) श्री अनिल कुमार कोकाटे और कार्यकारी प्रबंधक (संचालन और रखरखाव) श्री उदय बोरवनकर उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

‘रोहयो’ मजुरांना वेळेत वेतन अदा करावे - अपर मुख्य सचिव नंदकुमार

Sat Feb 5 , 2022
 नागपूर, दि.5 : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजनेतून (मनरेगा) अधिकाधिक रोजगारनिर्मिती होण्यासाठी ग्रामीण क्षेत्रातील विकास कामे प्राधान्याने सुरु करा. तसेच या अंतर्गत काम करणारे मजूर व कंत्राटी कर्मचाऱ्यांचे वेतनासाठी विलंब होणार नाही याची दक्षता घ्यावी, असे निर्देश अपर मुख्य सचिव (रोहयो) नंदकुमार यांनी आज येथे दिले.             विभागीय आयुक्त कार्यालयाच्या सभागृहात राज्यात मनरेगा अंतर्गत झालेल्या कामांचा आढावा घेण्यासाठी अपर मुख्य सचिवांच्या अध्यक्षतेखाली आज […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com