– अनेक वर्षों से संघ के जायज मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही राज्य सरकार
नागपूर :- आगामी 11 दिसंबर सोमवार को राज्य के सभी राशन दुकानदारों द्वारा आगयाराम देवी चौक से विधान भवन तक सुबह 10 बजे उनकी जायज मांगों को लेकर मोर्चा निकाला जाएगा।
इस मोर्चे में सम्पूर्ण महाराष्ट्र के दुकानदार भाग लेंगे,उक्त जानकारी नागपुर शहर राशन दुकानदार संघ के सचिव रितेश अग्रवाल ने दी। अतः नागपुर के दुकानदारो की भूमिका बढ़जाती है।
रितेश अग्रवाल ने राज्य के सभी राशन दुकानदार साथियों से आव्हान किया कि ‘हमे एक दिन अपने दुकान के लिए,अपने कमीशन के लिए, EPOS मशीन समस्या निवारण के लिए समय देना ही होंगा,एकजुटता दिखानी होगी।
उन्होंने दुकानदारों से आगे कहा कि आपने किये हुए EPOS मशीन के ट्रांजेक्शन ऑनलाइन दिखते है। अतः हमे एक दिन अपनी दुकान व मशीन बंद रखकर स्वयं व दुकान के कर्मियों के साथ मोर्चे में शामिल होना है। अपनी एकता की ताकत सरकार को दिखानी ही होंगी।