महेश वाघमारे, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री की जान बचाई

नागपूर :- महेश वाघमारे, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, नागपुर डीआरएम कार्यालय, ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर असाधारण साहस और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए एक यात्री की जान बचाई।

21 दिसंबर 2024 की सुबह, वाघमारे नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उपस्थित थे, जब ट्रेन संख्या 11045 ने प्लेटफॉर्म से चलना शुरू किया। इसी दौरान, तीन यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, जिनमें से एक यात्री फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया।

वाघमारे ने बिना अपनी जान की परवाह किए तुरंत दौड़ लगाई और पूरी ताकत से यात्री को सुरक्षित खींच लिया। उनका यह निःस्वार्थ और साहसिक कदम एक बड़ी दुर्घटना को टालने में सफल रहा और यात्री की जान बचाई।

यह वीरतापूर्ण कार्य वाघमारे की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और मानवता के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। उनका यह कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक है।

नागपुर मंडल, मध्य रेल्वे, महेश वाघमारे को उनके इस साहसिक और अनुकरणीय सेवा कार्य के लिए हार्दिक बधाई देता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

रिअल इस्टेट सल्लागारांच्या समस्यांवर सकारात्मक पाऊल - अजित पवार

Mon Dec 23 , 2024
नागपूर :-भारतीय रिअल इस्टेट सल्लागार वेलफेअर युनियन, नागपूरच्या पदाधिकाऱ्यांनी नुकतीच महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांची भेट घेतली. या बैठकीत रिअल इस्टेट क्षेत्रात काम करणाऱ्या सर्व सल्लागारांच्या समस्या, फसवणूक, आणि महारेराशी संबंधित अडचणींवर सविस्तर चर्चा झाली. बैठकीत रिअल इस्टेट सल्लागारांसाठी लागू करण्यात आलेल्या नियमांवरही चर्चा झाली. यात महारेरा परीक्षा, परीक्षा शुल्क, सहा महिन्यांचा अहवाल, PMLA (मनी लॉन्ड्रिंगशी संबंधित नियम), आणि इतर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!