यात्रियों की मांग पर बढ़ाई फेरिया.

सोमवार से सुबह ६.१५ से रात १० बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध

नागपुर :-  सुबह के समय आवागमन के लिए नागरिकों की आवश्यकता के अनुसार मेट्रो सेवा उपलब्ध हो इस बात को ध्यान में रखते हुए महामेट्रो ने ट्रेनों की फेरियों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है । नई समयसारिणी के अनुसार आगामी १२ सितंबर से एक्वा और ऑरेंज लाइन पर सुबह ६.१५ से लेकर रात १० बजे तक मेट्रो रेल सेवा जारी रहेगी ।

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दिनों – दिन बढ़ती जा रही है । स्कूल कालेज के विद्यार्थी , नौकरीपेशा व अन्य कार्यों से सुबह के समय जाने वाले नागरिकों द्वारा मेट्रो सेवा सुबह जल्दी प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी । महामेट्रो ने नागरिकों की दिक्क्तों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवा सुबह ६.१५ से रात १० बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया ।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, महा मेट्रो नागपुर ने ऑरेंज लाइन (कस्तूरचंद पार्क स्टेशन से खापरी मेट्रो स्टेशन) और एक्वा लाइन (सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन) पर चलने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई है । विस्तारित यात्राएं १२ सितंबर (सोमवार) से ऑरेंज और एक्वा लाइन पर शुरू होंगी और इसके तहत यात्री सेवाएं खापरी, कस्तूरचंद पार्क, सीताबर्डी इंटरचेंज, लोकमान्य नगर दोनों स्टेशनों से सुबह ६ .१५ बजे पहली ट्रेन रवाना होंगी। अंतिम मेट्रो ट्रेन इन दोनों रूटों पर रात १० बजे टर्मिनल स्टेशन से रवाना होगी ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Governor visits DyCM residence for Ganesh Darshan

Fri Sep 9 , 2022
Governor Bhagat Singh Koshyari visited ‘Sagar’, the official residence of Deputy Chief Minister Devendra Fadanvis and had the darshan of Lord Ganesh on Friday morning (9 Sept). Smt. Amruta Fadnavis was also present Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!