भागवत कथा समापन के साथ महाप्रसाद संप्पन। 

नागपूर :- माळवी सुवर्णकार संस्था महिला समिति व्दारा तुलसीबाग रोड महल के माळवी सुवर्णकार हॉल में भागवत कथा का समापन हुआ, सप्ताह भर चले संगीत मय भागवत कथा में भागवताचार्य निंभोरकर शास्त्री ने अपनी मधुर वाणी में कथा सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण बालपण, श्रीकृष्ण राधा- रुक्मणी विवाह के बारे में भागवत कथा मे बताया, भागवत कथा समापन के महाप्रसाद वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था की अध्यक्षा कल्पना भोरकर, लता हिरुळकर, वैशाली पिंजरकर, नंदिनी काटोले, सारिका मांगलकर, भाग्यश्री तारेकर, भारती मंगेश मानेकर, माधुरी तारेकर, रजनी भोरकर, शालीनी काटोले, माधुरी खेडकर, वंदना आसरे, वर्षा सज्जनवार, वैशाली गोगटे, कविता खानपासोळे, आशा तारेकर, वैशाली पाटने, भावना आसरे ने अधिक परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गैर-अनुदानित कॉलेज के शिक्षकों को दें 7 वें वेतन आयोग का लाभ 

Sat Aug 5 , 2023
– शिक्षा संस्था को भुगतान करने का आदेश नागपुर :- बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने स्थायी गैर-अनुदानित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को भी 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन का लाभार्थी माना है. अपने फैसले में हाई कोर्ट ने लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग हिंगना को सहायक प्राध्यापक रुतेश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com