नागपुर :- भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव का श्री जैन सेवा मंडल नागपुर द्वारा शहर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया हैं। श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, मंत्री विजय जव्हेरी ने बताया बुधवार 29 मार्च को दोपहर 2 बजे इंद्र भवन इतवारी में आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता, साडी स्टाइल प्रतियोगिता, केक डेकोरेशन प्रतियोगिता, वन मिनट गेम प्रतियोगिता होगी। शनिवार 1 अप्रैल को शाम 7:30 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह रेशमबाग में कवि संमेलन का आयोजन किया हैं. आमंत्रित कवियों में पूर्व सांसद ओजस्वी कवि ओमपाल सिंह ‘निडर’ फिरोजाबाद, व्यंगकार घनश्याम अग्रवाल अकोला, गीतकार दयाशंकर तिवारी ‘मौन’, व्यंग शिल्पी डॉ. नीरज व्यास नागपुर, गजलकार अर्चना अर्चन जबलपुर, हास्य व्यंगकार मुकेश शाडिल्य हरदा, डॉ. राजेंद्र पटोरिया नागपुर, मंच संचालन प्रा. राजीव शर्मा करेंगे. समारोह के उदघाटक समाजसेवी पंकज बाबरिया, प्रमुख अतिथि उद्योगपति अनुज बड़जात्या, विधायक प्रवीण दटके, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी उपस्थित रहेंगे. अतिथि चंद्रकांत वेखंडे, दिलीप शिवनकर, जयचंद देवडिया, दीपक जव्हेरी, दिलीप शांतिलाल जैन, पंकज जैन, दिलीप राखे, सुरेश आग्रेकर उपस्थित रहेंगे. रविवार 2 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे इतवारी शहीद चौक से अहिंसा स्कूटर कार रैली निकलेगी. प्रमुख संघपति हर्षा शाह, निखिल शाह, शीतलचंद जैन रहेंगे. प्रमुख अतिथि राजेंद्रकुमार जैन पहलवान, कांतिलाल श्रीश्रीमाल, रैली के अध्यक्ष अनिल जैन तिवरीवाले रहेंगे. अतिथि महेंद्र सिंघवी, रिंकू जैन हैं. नगर के प्रमुख मार्गो से निकलकर मेयो हॉस्पिटल के महावीर उद्यान पहुंचेंगी वहां जगदीश गिल्लरकर ध्वजारोहण करेंगे. विधायक विकास कुंभारे, मेयो हॉस्पिटल के अधिष्ठाता डॉ. संजय बिजवे, डॉ. चंद्रकांत बोकड़े उपस्थित रहेंगे. विशेष अतिथि जुल्फेकार भुट्टो, संजय बालपांडे, महेंद्र कटारिया, संदीप मेंढे रहेंगे. अतिथि सुभाष कोटेचा, दिलीप गांधी, सुभाष मचाले, डॉ. प्रतीक जैन, अभय शहाकार हैं। रविवार 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह रेशमबाग में समूह नृत्य नाटिका प्रतियोगिता होगी. उदघाटन नितिन खारा करेंगे. प्रमुख अतिथि विनय बाफना, मुख्य अतिथि मिस इंडिया दीवा अलीशा यादव हैं। अतिथि नितिन महाजन, अमित जैन, नितिन नखाते, राकेश पाटनी, सतीश जैन पेंढारी, विपिन मेहता, रमेश तुपकर हैं। सोमवार 3 अप्रैल को शाम सुबह 7:30 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह में समूह भक्ति स्पर्धा होगी। उदघाटन डॉ. रिचा जैन करेंगी। प्रमुख अतिथि विधायक अभिजीत वंजारी, सुभाष भंडारी, दुनेश्वर पेठे, अतिथि दिलीप रांका, दिनेश बेताला, प्रभात धाडीवाल, विजय रांका, आनंद मौजीलाल जैन रहेंगे। मंगलवार 4 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हैं। सुबह 7:30 बजे श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर ट्रस्ट परवारपूरा इतवारी से शोभायात्रा निकलकर शहीद चौक, गांधी पुतला, पं. बच्छराज व्यास चौक, महल चौक, कल्याणेश्वर मंदिर, झंडा चौक होते हुए कविवर्य सुरेश भट सभागृह पहुंचेंगी. वहां अभिषेक पूजन होगा. कार्यक्रम में ध्वजारोहण संतोष जैन ठेकेदार करेंगे. मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रमुख अतिथि राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय संचेती, राज्यसभा के पूर्व सांसद विजय दर्डा, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, अतुल कोटेचा, संतोष जैन पेंढारी, सुनील रायसोनी, नरेंद्र कोठारी, मनीष मेहता, उज्ज्वल पगारिया उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल जैन करेंगे. रात्रि 7:30 बजे कोठारी ज्वेलर्स अहिंसा अवार्ड वितरण समारोह होगा. इसमें 25 वर्ष के ऊपर धार्मिक श्रावक अवार्ड, 25 वर्ष के ऊपर धार्मिक श्राविका अवार्ड, समाजसेवा 18 वर्ष के ऊपर, धार्मिक लिटिल मास्टर 12 वर्ष तक, गुणवंत युवा अवार्ड वर्ष 16 से 25 वर्ष तक, गुणवंत व्यक्तित्व अवार्ड 25 वर्ष से ऊपर, समर्पित व्यक्तित्व जैन अवार्ड, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड जैन सेवा मंडल के सदस्यों के लिए हैं। समारोह की अध्यक्षता नियोजन मंत्रालय के ओएसडी अमोल खंडारे करेंगे। मुख्य अतिथि विधायक मोहन मते, प्रमुख अतिथि सुरेश कोठारी, अतिथि सुरेश पारख , रितेश मोदी, सतीश जैन उपस्थित रहेंगे।
समारोह में उपस्थिति की अपील कार्याध्यक्ष सनत जैन, शशिकांत बानाईत, महेंद्र सिंघवी, कमलराज धाडीवाल, प्रशांत सवाने, योगेंद्र शाह, मनोज जैन, मनीष छल्लानी, जीवनलाल जैन भायजी, मितेश कटारिया, कमल बज, भरत आसानी, अधि. चैतन्य आग्रेकर, सुधीर बैद, बाहुबली पलसापूरे, धरमचंद खजांची, दिलीप गांधी, अभय शहाकार, आशा जव्हेरी, चंद्रकांता कासलीवाल, शीला उदापुरकर, छाया जैन ने की हैं।