भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

नागपुर :- श्री जैन सेवा मंडल नागपुर द्वारा आयोजित भगवान महावीर स्वामी के 2623 वे जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन सुरेश भट सभागृह रेशीम बाग में किया गया| श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, कार्याध्यक्ष सनत जैन, मंत्री विजय जव्हेरी के मार्गदर्शन में शोभायात्रा का आयोजन किया था। श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर ट्रस्ट इतवारी द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया| शोभायात्रा के नेतृत्व मंदिर के अध्यक्ष आनंद मौजीलाल जैन, मंत्री आशीष पंचमलाल जैन ने किया। शोभायात्रा शहीद चौक ,गांधी पुतला, बड़कस चौक, कोतवाली चौक, कल्यानेश्वर मन्दिर , झंडा चौक होते हुए कविवर्य सुरेश भट सभागृह पहुंची| भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव वात्सल्य रत्नाकर मुनिश्री स्वात्मनंदी गुरुदेव, मुनिश्री आचरणसागर गुरुदेव, मुनिश्री शिवसागर गुरुदेव, मुनिश्री अजयसागर गुरुदेव, मुनिश्री जयपाल विजय म . सा. क्षुल्लक श्री व्रत सागर महाराज के परम सानिध्य में संपन्न हुआ|

कार्यक्रम के अध्यक्षता अखिल भारतीय सकल जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा पूर्व राज्यसभा सांसद, जीतो नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष उज्जवल पगारिया ने किया। भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंढारी, अमरस्वरूप परिवार के प्रमुख मनीष मेहता, श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर के अध्यक्ष आनंद मौजीलाल जैन, उन्नति फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल कोटेचा, समाजसेवी दिलीप रांका, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे, श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर ट्रस्ट के मंत्री आशीष पंचमलाल जैन, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नखाते, श्री जैन सेवा मंडल महिला समिति महामंत्री शीला उदापुरकर ,श्री दिगंबर जैन मंदिर परवारपूरा महिला शाखा अध्यक्ष संगीता तडय्या ,प्रमुख रूप से उपस्थित थे| संचालन प्रा. आदेश जैन बरया ने किया। सभी अतिथ गणों का सत्कार व सम्मान जैन सेवा मंडल के पदाधिकारी द्वारा किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर मंगलाचरण श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महिला शाखा के द्वारा प्रस्तुत किया गया| ध्वज गीत की प्रस्तुति लाडपुरा महिला मंडल के द्वारा की गई|तत्पश्चात श्री जी के अभिषेक का सौभाग्य राहुल जैन, सोहनलाल सिंहावत, अशोककुमार गोधा , गजेंद्र कुमार बाबूलाल जैन और शांति धारा का सौभाग्य विशाल देवरिया, प्रदीप कुमार जैन को प्राप्त हुआ |शोभायात्रा में सकल जैन समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी जन समुदाय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| महिला और बच्चों ने महावीर भगवान के संदेश और विश्व में शांति का संदेश जय घोष के द्वारा दिया गया | जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया मध्य नागपुर भाजपा से पूर्व विधायक गिरीश व्यास श्रीकांत आगलावे, बाहुबली पलसापुरे, गजेंद्र पांडे, मनोज बंड , मुकेश जैन, के नेतृत्व में शोभायात्रा का बढ़कर चौक पर फूलों के द्वारा स्वागत किया गया| पुलक मंच परिवार महल शाखा शोभायात्रा का स्वागत किया गया| विजयराव भुसारी परिवार ने किल्ला रोड पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा में झांकियां का विशेष आकर्षण रहा, श्री दिगंबर जैन मंदिर अंबा नगर, महावीर यूथ क्लब, श्री दिगंबर जैन जागरण युवा मंच नागपुर उनके संयुक्त तत्वावधान में 24 तीर्थंकरों की आकर्षक झांकियां एवं 121 भव्य जैन ध्वज रैली का मुख्य आकर्षण रहा अन्य झांकियां में सतपथ पाठशाला एंप्रेस मिल, तीर्थंकर महावीर की परंपरा , जैन सेवा संघ तुलसी नगर, पंच परमेष्ठी दर्शन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तुलसीनगर, श्री दिगंबर जैन परवार पूरा मंदिर इतवारी, भारतवर्ष दिगंबर जैन महिला परिषद परवारपुरा,महिला मंडल हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र, श्री महावीर विद्या निकेतन छात्रावास ,श्री कुंदकुंद दिगंबर जैन स्वाध्याय मंडल ट्रस्ट नेहरू पुतला, श्री ज्ञानोदय सेवा संघ, जगह-जगह छाछ ,आइसक्रीम पेयजल वितरण श्री आदिनाथ दिगंबर जैन जुना मंदिर मस्कासाथ, नरसिंहपुरा दिगंबर जैन समाज, जैन राजनेतिक चेतना मंच, श्री ज्ञानोदय सेवा संघ, जैन सेवा संघ तुलसी नगर, शरबत वितरण संदीप, लालू सिंघई अनंतपुरा परिवार, ड्राई फ्रूट वितरण दिगंबर जैन जागरण युवा संघ के अध्यक्ष अनिल जैन चूड़ी वाले, 1001 वृक्ष का वितरण तथास्तु फाउंडेशन द्वारा किया गया।        कार्यक्रम की सफलता के लिए शशिकांत बानाईत, महेंद्र सिंघवी, कमलराज धाडीवाल, प्रशांत सवाने, अधि. चैतन्य आग्रेकर, जीवनलाल जैन, भरत आसानी, मनीष छल्लानी, मनोज रतिचंद जैन, सुधीर बैद, बाहुबली पलसापूरे, धरमचंद खजांची, दिलीप गांधी, चंद्रकांता कासलीवाल, छाया जैन, संध्या जैन, गीता कोटेचा, राखी शाह, स्मिता क्षीरसागर ने प्रयास किया।

सैतवाल मंदिर में अभिषेक

इतवारी शहीद चौक स्थित श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक शांतिधारा पं. अभिजीत बंड के मार्गदर्शन में हुआ। शांतिधारा करने का सौभाग्य राजकुमार जैन, विनोद गिल्लरकर, अनुज नखाते, मानस पिंजरकर ने किया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष दिलीप राखे, आनंद नखाते, मनीष पिंजरकर, अनंत शिवनकर, विलास गिल्लरकर, प्रशांत मानेकर, जितेंद्र गडेकर, दिनेश सावलकर, सतीश श्रावणे, दिनेश येलवटकर, राजेश जैन, दिनानाथ वाकेकर, अशोक उदेपुरकर, प्रमोद राखे उपस्थित थे।

सेनगण जैन मंदिर में शांतिधारा

लाडपुरा इतवारी स्थित श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर में भगवान महावीर ku शांतिधारा हुई। अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी, सुहास मुधोलकर, किरण जोहरापुरकर, परिमल खेडकर, संगीता जैन पेंढारी उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

"गाजा" के लिए गूगल के कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे 28 "गाजा-प्रेमी" कर्मचारियों का निलंबन!

Mon Apr 22 , 2024
– सनातन के धार्मिक ऐप को बंद करने के पीछे ‘गाजा’ फेम कम्युनिस्ट मानसिकता; गुगल को दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए ! – सनातन की मांग नागपुर :- हाल ही में गूगल के 28 कर्मचारियों ने ‘इज़राइल के साथ गूगल के समझौते को रद्द करने’ के लिए हड़ताल की और गूगल पर ही भारी दबाव डाला । गूगलने इन पक्षपाती […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com