लोकनाथ स्वामी महाराज के 75 वें जन्मदिवस का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज 15 जुलाई से

नागपूर :-अंतरराष्ट्रीय कृष्णभवनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य एवं प्रथम भारतीय शिष्यों में से एक परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज के 75 वें जन्म दिवस का तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 15,16 एवं 17 जुलाई को इस्कॉन वृंदावन की गौशाला में श्री श्री कृष्ण बलराम हॉल में किया जाएगा।

दिनांक 15 को श्रील प्रभुपाद का गुणगान विभिन्न देशों से आए हुए उनके शिष्यों एवं श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के गुरु भाइयों द्वारा किया जायेगा।

दिनांक 16 जुलाई को श्रील प्रभुपाद के शिष्य जिन्होंने अपना शरीर त्याग कर गौलोक धाम गमन किया उनका गुणगान इस्कॉन के वरिष्ठ संन्यासियों एवं उनके शिष्यों द्वारा किया जायेगा। जिनको श्रद्धासुमन प्रस्तुत किए जाएंगे उनमें प्रमुख है नित्य लीला प्रविष्ठ परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज, भक्ति चारु स्वामी महाराज, भक्ति स्वरूप दामोदर स्वामी महाराज, गौर गोविंद स्वामी महाराज, ब्रह्मानंद प्रभु, जसोमतिनन्दन प्रभु, गुणग्राही स्वामी महाराज, अनंत शांति प्रभु, कदंब कानन स्वामी महाराज, नर्मदा स्वामी महाराज, ऐन्द्र प्रभु, पूर्णचन्द्र गोस्वामी महाराज, भक्ति माधुर्य गोविंदा माताजी, यमुना माताजी, विभु चैतन्य प्रभु इत्यादि।

दिनांक 17 जुलाई 2024 अषाढ़ी एकादशी (देवशयनी एकादशी) को परम पूज्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में व्यास पूजा का उत्सव मनाया जायेगा।

व्यासपूजा उत्सव समिति के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज का जन्म महाराष्ट्र राज्य के सांगली तासगांव के पास एक छोटे से गाँव आरवड़े में हुआ तथा मात्र 21 वर्ष की आयु में आपने अपने गुरु श्रील प्रभुपाद के चरणों में अपना जीवन समर्पित कर दिया और 1975 में केवल 26 साल की उम्र में संन्यास दीक्षा प्राप्त की।

श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज वर्तमान में कुंभ मेला में इस्कॉन के महन्त की भूमिका निभा रहे है। सम्पूर्ण विश्व में 108 से भी अधिक देशों में महाराज श्री की अध्यक्षता में पदयात्रा का संचालन हो रहा हैं , जिसके द्वारा न केवल भारत अपितु पूरे विश्व के नगरों तथा गांवों में हरे कृष्ण महामंत्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।। की धुन सुनाई दे रही हैं। इसके साथ ही साथ महाराज श्री ब्रज मंडल तथा नवद्वीप मंडल धाम की पैदल परिक्रमा का सञ्चालन भी करते हैं। महाराज के निर्देशन में महाराष्ट्र में श्री पंढरपुर धाम में भूवैकुण्ठ पंढरपुर नाम से एक अत्यंत विशाल परियोजना का निर्माण हो रहा हैं । इसके अलावा महाराज के मार्गदर्शन में नोएडा , सोलापुर , नागपुर , अरावडे , कौण्डिन्यपुर , चामोर्शी आदि कई स्थानों पर कृष्ण भक्ति के प्रचार के लिए मंदिर तथा केंद्र स्थापित किए गए हैं। महाराज स्वयं 50 से भी अधिक देशों की यात्रा कर वहाँ सनातन धर्म तथा कृष्ण भक्ति का प्रचार कर रहे हैं।

श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज ने कई ग्रंथों की रचना की हैं जिनमें विशेष रूप से श्री कृष्ण स्वरुप चिंतन , ब्रजमण्डल दर्शन , भूवैकुण्ठ पंढरपुर , कुम्भ मेला : अमृत महोत्सव , सुखी जीवनाचा मार्ग , गुरु मुख पद्मवाक्य आदि हैं।

महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ की तरफ से “महाराष्ट्र भूषण जीवन गौरव पुरस्कार” से श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज को सन 2020 में पुणे महाराष्ट्र में सम्मानित किया गया।

महाराज के इस अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर वृन्दावन धाम में कई आद्यात्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं , भारत के अलावा सम्पूर्ण विश्व से भक्त सम्मिलित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कृष्ण भक्त प्रभु, अनंत शेष प्रभु, पद्ममाली प्रभु हरिकीर्तन प्रभु, ब्रजभूमि प्रभु, जय तीर्थ प्रभु, आदि अनेक भक्त प्रयास कर रहें है.

डॉ. श्यामसुंदर शर्मा 

प्रवक्ता, व्यास पूजा उत्सव समिति इस्कॉन वृंदावन

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वेस्ट जोन टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में, 21 जूलाई से खेले जायेगें मैच

Mon Jul 15 , 2024
राजनांदगांव :- हाॅकी इंडिया द्वारा संचालित और मेजबान हाॅकी छत्तीसगढ़ व जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में 21 जूलाई से आयोजित होने वाली 7 प्रदेशो के जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के तहत वेस्ट जोन के मैच खेले जायेंगें जिसकी तैयारियों को लेकर आयोजन समिति दिन रात एक किए हुए है। संस्कारधानी एवं देश में हाॅकी की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com