नागपुर :- पुरातन जागृत शनि मंदिर, लोहपुल, सीताबर्डी में श्री शनि जन्मदिन महोत्सव व शनिमंदिर का 120 वां स्थापना दिवस 15 से 21 जुलाई तक धूमधाम से मनाया जाएगा।
शनि मंदिर के प्रमुख पंडित ओम शर्मा ने बताया शनिवार 15 जुलाई शनि प्रदोष को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक शनिदेव का नीलम, रजत, स्वर्ण अभिषेक होगा। स्थापना दिवस पर सोमवार 17 जुलाई, सोमवती अमावस्या को सुबह 5 बजे से 12 बजे तक अभिषेक व शाम 4 बजे से 5 दिवसीय मनोकामना अखंड ज्योत विद्ववान पंडितों व गणमान्य भक्तों की उपस्थिति में प्रज्वलित की जाएगी। इसी दिन रात्रि 12 बजे महाआरती व महाप्रसाद वितरण होगा। 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शनिदेव मनोकामना हवन, यज्ञ, शाम 7 बजे ज्योति विसर्जन होगी। रविवार 6 अगस्त को शाम 4 बजे विशाल भंडारा व महाप्रसाद होगा।
ज्ञात रहे कि कई वर्षों के बाद अधिक श्रावण मास में ग्रह नक्षत्रों के संयोग के कारण जैसे कि शनि कुंभ राशि में वक्री, सोमवती अमावस्या, पुनर्वसु नक्षत्र, शनिप्रदोष के कारण इस पर्व का विशेष महत्त्व है।
सभी भक्तों से इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेने की अपील पंडित नंदलाल शर्मा, पंडित सावन शर्मा, मीना शर्मा, राजेश नगरकर, पंडित सुशील शर्मा, उमाशंकर शाहू, भालचंद्र मसराम, सचिन कोवे, रिषिकेश शास्त्री, श्रेयांस कामदार, सुनील सावरकर सहित अन्य ने की है।