तालाबंदी के बाद नागपुर के रियल एस्टेट कारोबार में हो रहा इजाफा

नागपुर: नागपुर में रियल एस्टेट का कारोबार कोविड-19 महामारी के चलते लगे प्रतिबंधों के हटने के बाद फल-फूल रहा है और भवन निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली टाइल्सों की मांग भी काफी बढ़ गई है। संजीव शर्मा, जोनल मैनेजर, निटको टाइल्स ने कहा, कोविड-19 के चलते लगे प्रतिबंधों के दौरान कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में मंदी का दौर था। अब जबकि तालाबंदी हटा ली गई है, यह क्षेत्र एक बार फिर अपने चरम पर है। हालांकि निर्माण सामग्री की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।
कई परिवार अपने घर का खर्च उठाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद वे आर्थिक तंगी से उबर चुके हैं। अब वे अच्छी निर्माण सामग्री का उपयोग करना पसंद कर रहे हैं। यह इस पृष्ठभूमि के खिलाफ आँरेंज सिटी, नागपुर में एक टाइल निर्माण कंपनी, निटको कंपनी ने अपनी दो फ्रेंचाइजी का अनावरण किया है। यश बलानी के स्वामित्व वाले विराट ट्रेड लिंक और प्रशांत मस्के तथा वर्षा मस्के के स्वामित्व वाले संजय ट्रेडर्स का उद्घाटन किया गया।
ग्राहक स्टोर पर कुल 80 लाइव मॉक-अप देख सकते हैं, जिनमें से 32 में निटको की बाथरूम टाइलें होंगी। संजीव शर्मा, जोनल मैनेजर, निटको ने कहा, नागपुर सिटी हमारे व्यवसाय के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम यहां इन नए स्टोर से जुड़कर खुश हैं। हमारे सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला इन स्टोरों में प्रदर्शित की जाएगी। ग्राहकों के पास अपने घर की सजावट के लिए जरूरी वस्तुओं के लिए चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प होंगे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कन्हान पोलीस स्टेशन अंतर्गत अवैद्य कोळसा चोरी टाल ला सुगीचे दिवस

Tue Mar 15 , 2022
पाच अवैद्य कोळसा टालवर कार्यवाहीत १ ट्रक १० लाख व ३१ टन कोळसा १ लाख ५५ रू. असा ११ लाख ५५ हजार रूपयाचा मुद्देमाल जप्त.    कन्हान : –  पोलीस स्टेशन अंतर्गत पश्चिमेस काही अंतरावरील वेकोलि कामठी उपक्षेत्र व गोंडेगाव उप क्षेत्रा च्या खुली कोळसा खदान येथील कोळसा चोरी करणा-या परिसरातील पाच अवैद्य कोळसा टाल वर वेकोलि सुरक्षा रक्षक व कन्हान पोलीसानी पहिल्यांदा कार्यवाही करून […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!