नागपुर – स्थानीय स्वराज संस्था से विधानपरिषद के लिए आज सुबह मतदान शुरू हुई.मतदान की शुरुआत कांग्रेसी मतदाताओं ने शुरू की.ज्ञात हो कि भाजपा उम्मीदवार बावनकुले और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मंगेश देशमुख दोनों ही कोराडी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.मंगेश देशमुख कोराडी विधुयत विहार कॉलोनी निवासी हैं.वह हमेशा से ही बावनकुले का चिर-विरोधी बताया जाता हैं.
यह भी चर्चा है कि बावनकुले की राह छोटू भोयर के हटने से आसान हो गई.यह भी कहा जा रहा कि भोयर चुनाव को लेकर जितने गर्म थे,धीरे-धीरे नरम पड़ गए,नतीजा कांग्रेसी मतदाताओं में विरोध के स्वर उभरने लगे.
ऐन वक़्त अर्थात 24 घंटे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल कर अपने असमंजस में होने का परिचय दिया।इसकी यह भी वजह है कि भोयर को उम्मीदवारी दिलवाने में प्रदेशाध्यक्ष ने महती भूमिका निभाई थी,जिसे जिले के नेता हजम नहीं कर पाए,नतीजा उम्मीदवार बदल दिया।
यह भी गर्मागर्म चर्चा है कि जिले के कांग्रेस नेता एक और नया नेता उभरने नहीं देना चाहते इसलिए पुराने यह और बात है कि विरोधी ही सही भाजपा उम्मीदवार जो हमदम रहा,उसे पुनः विधान परिषद् पहुंचाकर अपनी दोस्ती को और पक्की करने का इरादा लिए सभी सक्रिय हैं.