“लाफ्टर का डबल डोज़” कार्यक्रम सम्पन्न

– श्री गुजराती समाज ने किया आयोजित

नागपुर :- अति व्यस्त जीवन व तनाव ग्रस्त वातावरण को हल्का करने के लिए श्री गुजराती समाज नागपुर की ओर से गुजराती बंधुओं के लिये गुजरात भवन बेन्क्वेट हॉल में हास्य से परिपूर्ण “लाफ्टर का डबल डोज़ ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गुजरात के मुख्यमंत्री से सम्मानित व टी वी शो लाफ्टर चैलेंज की सफल कलाकार अवनी बेन ने लगातर दो घंटे बिना रुके समाज बंधुओं का गुजराती लहजे में खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर समाज के लगभग 500 लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

डा. अवनी बेन व्यास का समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र करिया ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। उसी प्रकार उनके पिता जितेन्द्र  व्यास का सत्कार समाज के सभापति प्रफुल दोषी ने किया गया। कार्यक्रम की जानकारी समाज के उपाध्यक्ष तथा सांस्कृतिक समिति के संयोजक राजेश वसानी ने दी। अवनी बेन व्यास का परिचय सचिव प्रदीप रुखियाना ने दिया। आभार प्रदर्शन सहसचिव डॉ. वीना तलाविया ने किया।

कार्यक्रम की सफलतार्थ उपाध्यक्षत्रय प्रो. आर.डी. मेहता, दीपक कल्याणी, राजेश वसानी, सहसचिवत्रय हरेश पटेल, डा. वीना तलाविया, अशोक पोरिया, कोषाध्यक्ष प्रो.इंदिरा शाह ने अथक प्रयास किया। भोजन व्यवस्था सदस्य नरेंद्र दावड़ा ने संभाली।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

धनगर समाजाच्या शिष्टमंडळाने दिल्‍लीत घेतली काँग्रेस नेत्यांची भेट

Sat Jun 29 , 2024
अमरावती :- माजी मंत्री आमदार यशोमती ठाकूर यांच्या पुढाकाराने धनगर समाजाच्या मागण्या घेऊन समाजाचे नेते अ‍ॅड. दिलीप एडतकर यांच्या नेतृत्वात धनगर समाजाच्या शिष्टमंडळाने दिल्ली येथे काँग्रेस पक्षाच्या प्रमुख नेत्यांची भेट घेतली. या नेत्यांसमोर धनगर समाजाच्या मागण्या मांडल्या. नवी दिल्ली येथे काँग्रेसचे प्रभारी रमेश चेन्नीथला, राष्ट्रवादी काँगेसचे शरदराव पवार, माजी मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, काँग्रेसचे प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, अखिल भारतीय काँग्रेसचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!