पौराणिक वेशभूषा प्रतियोगिता में लक्ष्मी मखे प्रथम

नागपुर :- श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल, पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक व पौराणिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन महिला उद्योगिनी दीपावली महोत्सव पर ग्रेट नाग रोड महावीरनगर स्थित श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के सभागृह में किया गया था. समारोह में प्रमुख अतिथि श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल धोंड, श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, जिनवाणी महिला बचत गट की अध्यक्षा जयश्री भुसारी, संगीता जैन पेंढारी, प्रतियोगिता के परीक्षक अतुल शेबे, सोनाली नक्षिणे, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महिला शाखा की महामंत्री प्राची पोहरे प्रमुखता से उपस्थित थी.

इस अवसरपर सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल धोंड ने कहा घर और दफ्तर में आलस न करते हुए ली हुई जिम्मेदारी का स्वीकार करना चाहिए. स्वयं में क्षमता देखना चाहिए, कमजोरी दूर करना चाहिए. राग, शर्म, डर ,मोह, माया नही रखनी चाहिए. सही समय, योग्य प्रमाण में स्वयं पर संतुलन रखना चाहिए. कौशल्य से कुछ करना चाहिए. सुखी और समाधानी जीवन जीना, योगा, व्यायाम और अनुशासन में रहना, संतुलित आहार लेना उससे बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. संबंधों में दरार होगी तो मनोमिलन करे और आपस में क्षमा मांगे. स्वयं की जिम्मेदारी समस्या नहीं है. स्वयं के परिवार के लिए, समाज के लिए और देश के लिए सेवा करनी हैं ऐसा भाव मन में लाना चाहिए.

ऐतिहासिक व पौराणिक वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लक्ष्मी मखे को प्राप्त हुआ उन्होंने रानी चेनम्मा की वेशभूषा की. द्वितीय पुरस्कार दीपा रविकांत जैन को मिला उन्होंने राजनवती की वेशभूषा की. तृतीय पुरस्कार वृषाली महाजन को मिला उन्होंने आनंदीबाई जोशी की वेशभूषा की. अन्य प्रतियोगी अंशु बेलसरे ने अहिल्याबाई, सपना मखे ने सावित्रीबाई फुले, अदिति सावलकर ने सावित्री, रेहांशी सावलकर ने झांसी की रानी, स्तुति भुसारी ने बंगाली की वेशभूषा की. समारोह का संचालन प्रतिमा सावरकर, धनश्री कापसे ने किया. आभार प्रदर्शन प्रिया बंड ने किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

37th National Games - Swimmers impress in Maharashtra's medal campaign!

Wed Nov 1 , 2023
– A total of six medals, including three golds; Khade couple golden success* Panaji :- Maharashtra swimmers made an impression by winning a total of six medals on the sixth day of the 37th National Games on Tuesday. The golden success of Veerdhawal and Rujuta Khade became a feature. The swimmers won three gold, one silver and two silver medals. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!