नागपुर :- स्थानीय शंकर नगर चौक स्थित IWWA के मध्यवर्ती सभागृह में कुशवाहा समाज के युवा इकाई द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव नन्हें मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम से शुरू हुआ। मंच पर समाज के अतिथिगण उपस्थित थे। 7 जनवरी 2024 की सुबह लगभग 11 बजे विधिवत कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इस एक दिवसीय आयोजन में हर वर्ष की तरह बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू होने के बाद,चुनिंदा वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार,वैवाहिक युवक-युवतियों के परिचय कार्यक्रम और समाज के चयनीत मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफलतार्थ मौर्य,काछी, कुशवाहा नवयुवक मंडल के सदस्य,सुरेश मौर्य,संतोष महतो,परमहंस सिंह,प्रवीण वर्मा,महेंद्र मौर्य,श्रीकांत शाक्य,नंदकिशोर सक्सेना, चंद्रशेखर मौर्य,दयाशंकर मौर्य,जितेंद्र मौर्य,प्रकाश मौर्य, राममोहनलाल मौर्य,सत्यप्रकाश मौर्य,राजकुमार मौर्य,विनोद मौर्य,दिनेश मौर्य,मनोज मौर्य,महेंद्र मौर्य,जेपी सिंह,लालचंद मौर्य,सुनील मौर्य,हीरालाल मौर्य,डीएन सिंह,जयप्रकाश मौर्य आदि सक्रिय हैं।