नागपुर :- सकल जैन युवा संघ, पुलक मंच परिवार नागपुर एवं महावीर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अमरस्वरूप सकल जैन प्रीमियर लीग 2022 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ. फाइनल प्रतियोगिता में कोठारी पैंथर्स का मुकाबला समय स्टीलर्स के बीच संघर्षपूर्ण रहा. कोठारी पॅंथर ने बाजी मार प्रतियोगिता का फाइनल विजेता पुरस्कार अपने नाम कर लिया एवं समय स्टिलर्स उपविजेता रही. प्रथम पुरस्कार स्वरूप टॉफी ओर एकात्तिस का नगद पुरस्कार विजेता टीम को प्राप्त हुआ .फाइनल प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थरक्षा कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंढारी अमरस्वरूप फाउंडेशन अध्यक्ष मनीष मेहता, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप शिवणकर, महामंत्री दिलीप राखे, श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष दिलीप गांधी, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे, डॉ. नरेंद्र भुसारी, श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी , अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन नखाते, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर, महावीर यूथ क्लब के अध्यक्ष दिनेश सावलकर, रिंकू जैन, विनय जैन ,ललित कोठारी, अभिषेक लुनावत, सुहास मुधोळकर, राजेंद्र नखाते, जगदीश गिल्लरकर का अतिथियों के हस्ते विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए.
कार्यक्रम के संयोजक मनीष गिल्लरकर, बाहुबली पलसापुरे, सुरज जैन पेंढारी, विजय जव्हेरी, कुणाल गडेकर, विशाल मानेकर, अनूप गिल्लरकर के विशेष प्रयासो से कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रमुख मनोज बंड, रमेश उदेपुरकर, मुकेश सिंहावत ,प्रदीप तुपकर, अविनाश शहाकार, राजेशराव फुलंबरकर, विशाल चाणेकर, नितिन रोहणे, उमेश फुलंबरकर, नीरज पलसापुरे, विशाल जैन, गिरीश विटाळकर, अमोल भुसारी, संदीप पोहरे, शैलेश देवलसी, मुकेश जैन, प्रशांत भुसारी,नरेश मचाले, नितिन सावलकर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.