कोराडी-खापरखेडा पावर प्लांट में भरपूर कोयला आपूर्ति की अत्याधुनिक तकनीक

-बिजली उत्पादन में इजाफा और आर्थिक  बचत

नागपूर – महानिर्मिती अंतर्गत कोराडी तथा खापरखेडा  पावर प्लांट मे रिकार्ड बिजली उत्पादन के उद्देश्य से निर्माणाधीन जापानी तकनीकी से पाईप कोलवेल्ट प्लांट का कार्य युद्धस्तर पर शुरु है l  आगामी वर्ष  जुलाई 2022 तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा,एवं  सफलतम कोयला आपूर्ती शुरु कर दिया जाएगा? परियोजना के मुख्य अभियंता श्री अनील आष्टीकर के अनुसार वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड की भानेगांव सिंगोरी ओपन कास्ट कोयला खदान से खापरखेडा पावर प्लांट तथा कोराडी पावर प्लांट को कोयला आपूर्ती किया जाना है l इस प्रकल्प निर्माण की लागत रुपये 534.79 करोड है ।

निर्माणाधीन कोल पाईप वेल्ट स्ट्रक्चर की लंबाई 15.335 कि.मी.हैl इस प्रकल्प के लिए वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड की ओर से 11.478 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया गया हैl  बताया गया है कि पाईप कन्वेयर वेल्ट से कोयला हटाने की क्षमता 1200 मीट्रीक टन प्रति घन्टे आंकी गयी है,जिसमे पाईप कन्वेयर वेल्ट( पट्टा) का व्यास (मोटाई) 455 एम एम तथा चौडाई 1600 एम.एम. है इसके अलावा कन्वेयर वेल्ट की गति 4.7 प्रति मिनट हैl कोल कन्वेयर वेल्ट निर्माण की लागत 534.79  करोड रुपये आंकी गयी हैl इस प्रकल्प के कार्यान्वयन से दोनो पावर प्लांटों मे बिजली उत्पादन के लिए समय पर कोयला उपलब्ध होगाl इस प्रकल्प के  परिचालन के लिए 700 किलो वाॅट (HP)बिजली का उपयोग होगाl इससे महानिर्मिती को समय की बचत के अलावा आर्थिक बचत भी होगीl विधुत विकास को वढावा मिलेगाl इस प्रकल्प निर्माण   के संबंध मे महानिर्मिती के प्रबंध निदेशक श्री संजय खंदारे और संचालन संचलन श्री चंद्रकांत थोटवे, कार्यकारी संचालक श्री संजय मारुडकर, संचालक प्रकल्प श्रीथंगपांडियन आदि का  समय समय पर कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

    इस अत्याधुनिक तकनीक शुरु होने से पावर प्लांटों को समय पर मांगोनुरुप कोयला निर्धारित मात्रा में कोयला उपलब्ध होगा। समय की बचत और संभावित कोयला स्मगलिंग और तस्करी तथा परिवहन घोटालों के भय से  मुक्ति मिलेगी। बिजली उत्पादन में इजाफा होगा।
-टेकचंद सनोडिया शास्त्री,
विशेष औधोगिक प्रतिनिधि,
9822550220

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या उपस्थितीत  ग्रीन ॲशकॉन आणि ग्रीन बिल्डकॉन २०२१  चा  समारोप  

Sat Dec 18 , 2021
  -फ्लाय ॲशच्या विविधांगी उपयोगावर भर -तांत्रिक आणि बौद्धिक सत्र  संपन्न -इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनिर्स येथे फ्लाय अशा संबंधित उत्पादन आणि  प्रदर्शनी उद्या नागरिकांना पाहण्यासाठी सकाळी ११ वाजे पासून खुली राहणार आहे  नागपुर – हरित बांधकाम साहित्य (ग्रीन बिल्डिंग मटेरियल) आणि फ्लाय ॲशचा उपयोग यावर आयोजित ग्रीन ॲशकॉन आणि ग्रीन बिल्डकॉन २०२१ परिषदेचा समारोप आज केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या संबोधनाने होणार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com