संपर्क रहता तो संबंध रहते हैं- आचार्यश्री पुलकसागर जी 

नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर के सदस्यों के समूह ने भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर जी गुरुदेव से महाराष्ट्र के पालघर जिले उपलाट स्थित जिनशरणम तीर्थधाम में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मार्गदर्शन करते हुए आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव ने कहा युवाओं को मंचों से जोड़ना पड़ेगा. पेपरलेस कार्य करना चाहिये. डिजिटल सोशल मीडिया से जुड़ने का समय हैं. ई पुलक वाणी के माध्यम से देश के, समाज के लोग जुड़ेंगे.
    विवाह समारोह के संबंध जुड़ने में कठिनाई आती हैं. डिजिटल रूप से जुड़ने का एक दूसरे से परिचय करने का प्रयास किया जायेगा.  पुलक मंच के सदस्यों को छोटे छोटे उद्योग, व्यापार से जोडने का प्रयास हैं. युवाओं का सदस्यता अभियान पूरे देश में करना हैं. जो मंच चल रहे हैं उनके साथ युवाओं को जोडने का प्रयास किया जायेगा. मंच को आज के युग के अनुसार देने का प्रयास करेंगे. हमारा मंच 25 वर्ष पुराना हैं, दिल्ली में इसका शुभारंभ हुआ था. दो वर्ष से मंचो से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाये लेकिन अभी लोग मिलने आ रहे हैं. संपर्क रहता हैं तो संबंध रहते हैं, संपर्क नहीं रहता तो संबंध खत्म हो जाता हैं.
     रमेश उदेपुरकर ने गुरुदेव को पुलक मंच परिवार नागपुर के कार्यो की जानकारी दी. शरद मचाले, दिलीप सावलकर, प्रकाश उदापुरकर, शांतिनाथ भांगे,  संजय आगरकर, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, पराग पोहरे, सुनंदा मचाले आदि उपस्थित होते.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

स्पेनच्या राजदूतांनी घेतली राज्यपालांची भेट शैक्षणिक, सांस्कृतिक सहकार्य, पर्यटन वाढविण्याबाबत चर्चा

Tue Nov 30 , 2021
मुंबई – स्पेनचे भारतातील नवनियुक्त राजदूत जोस मारिया रिदाओ डॉमिन्गेझ यांनी सोमवारी (दि. २९) राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांची राजभवन मुंबई येथे भेट घेतली. स्पेन आणि भारतामध्ये व्यापारासह शैक्षणिक, सांस्कृतिक व पर्यटन क्षेत्रात सहकार्य वाढविण्याबद्दल आपण प्रयत्नशील असल्याचे त्यांनी सांगितले. जगभरात स्पॅनिश भाषा बोलणाऱ्यांची संख्या ५०० दशलक्ष इतकी असून भारतात देखील स्पॅनिश भाषा शिकण्याकडे युवकांचा कल वाढत असल्याचे जोस मारिया यांनी सांगितले. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com