नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर के सदस्यों के समूह ने भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर जी गुरुदेव से महाराष्ट्र के पालघर जिले उपलाट स्थित जिनशरणम तीर्थधाम में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मार्गदर्शन करते हुए आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव ने कहा युवाओं को मंचों से जोड़ना पड़ेगा. पेपरलेस कार्य करना चाहिये. डिजिटल सोशल मीडिया से जुड़ने का समय हैं. ई पुलक वाणी के माध्यम से देश के, समाज के लोग जुड़ेंगे.
विवाह समारोह के संबंध जुड़ने में कठिनाई आती हैं. डिजिटल रूप से जुड़ने का एक दूसरे से परिचय करने का प्रयास किया जायेगा. पुलक मंच के सदस्यों को छोटे छोटे उद्योग, व्यापार से जोडने का प्रयास हैं. युवाओं का सदस्यता अभियान पूरे देश में करना हैं. जो मंच चल रहे हैं उनके साथ युवाओं को जोडने का प्रयास किया जायेगा. मंच को आज के युग के अनुसार देने का प्रयास करेंगे. हमारा मंच 25 वर्ष पुराना हैं, दिल्ली में इसका शुभारंभ हुआ था. दो वर्ष से मंचो से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाये लेकिन अभी लोग मिलने आ रहे हैं. संपर्क रहता हैं तो संबंध रहते हैं, संपर्क नहीं रहता तो संबंध खत्म हो जाता हैं.
रमेश उदेपुरकर ने गुरुदेव को पुलक मंच परिवार नागपुर के कार्यो की जानकारी दी. शरद मचाले, दिलीप सावलकर, प्रकाश उदापुरकर, शांतिनाथ भांगे, संजय आगरकर, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, पराग पोहरे, सुनंदा मचाले आदि उपस्थित होते.