काटोल विधानसभा क्षेत्र चुनाव के लिए तैयार

– सभी पात्र मतदाताओं को मतदान सूची में शामिल किया जाना चाहिए 

– सभी राजनीतिक दलों को बी.एल.ओ. से इस प्रकाशित मतदाता सूची में नांमो की जांच करनी चाहिए

– मतदाता पंजीकरण अधिकारी (एस डी ओ)पीयूष चिवंडे

काटोल :- काटोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं काटोल उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय में विशेष संक्षिप्त समीक्षा कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियों के अनुरूप २७सितंम्बर को बैठक का आयोजन किया गया. मतदाता पंजीयन अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी पीयूष चिवंडे की 27 सितंबर को सुबह ग्यारह बजे मतदान पंजीयन अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी काटोल के सभाकक्ष में बैठक हुई. कार्यक्रम में उपविभागीय अधिकारी तथा काटोल विधानसभा चुनाव अधिकारी द्वारा ने विशेष संक्षिप्त समीक्षा कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियों के संबंध में काटोल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी पियूष चिवंडे ने काटोल एस डी ओ कार्यालय मे बैठक 27 सितंबर को सुबह 11 बजे सर्वराजनितीक‌ दलों के प्रतिनिधीयों‌ के साथ आगामी विधानसभा चुनाव मतदाता सुची के अपडेट संबंधी बैठक आयोजित की गई थी.

इस अवसरपर उपविभागीय अधिकारियों ने काटोल विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूची, पुरुष, महिला, तृतीय पक्ष, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की कुल संख्या के बारे में जानकारी दी. इस बीच, उपविभागीय अधिकारी पीयूष चिवंडे ने सभी से इस बात का ध्यान रखने का आग्रह किया कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान सूची में पंजीकृत होने से न छूटे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अंतिम मतदाता सूची जारी की गयी थी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 6 से 20 अगस्त 2024 की अवधि में नागरिकों से दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई थी. तथा पात्र नागरिकों का नवीन मतदाता पंजीकरण, सुधार, विलोपन आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 29 अगस्त 2024 तक किया गया। मतदाता पंजीकरण, संशोधन एवं विलोपन हेतु 17 एवं 18 अगस्त 2024 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, तथा इस दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे। काटोल तहसीलदार राजू रणवीर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर सहायक कार्य पूरे कर लिये गये हैं. पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराने के लिए मतदाता सूचियों का अद्यतनीकरण, शुद्धिकरण महत्वपूर्ण है। इसके लिए माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम लागू किया गया है। उपविभागीय अधिकारी पीयूष चिवंडे ने यह भी बताया कि मतदाता सूची में कोई त्रुटि नहीं होगी और कोई भी पात्र मतदाता आगामी चुनाव में मतदान से वंचित नहीं रहेगा, साथ ही राजनीतिक दल इस प्रकाशित मतदाता सूची की बी.एल.ओ से मिलकर जांच करा लें इस बैठक के दौरान काटोल विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को बताया गया कि काटोल विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान स्थिति यह है कि काटोल विधानसभा क्षेत्र में पहले 328बुथ थे अब काटोल तहसील में तीन तथा नरखेड तहसील में एक कुल चार बुथ बढे है. अब कुल 332मतदान बुथ बनाये गये है.मतदाताओं की आयुमान के अनुसार- कुल मतदाताओं के आयुवर्ग के प्रतिशत नुसार 18-19-:2.07%

20-29 -:19.05%

30- 39-:22.25% 40-49-:22.09% 50-59-:15.69% 60-69-:09.71% 70-79-:05.81% 80-89+-:02 .73% 90 -99–.0.57% 100-109–0.03% –  काटोल विधानसभा(48) कुल बूथ-332 मतदाता-2,80,486 पुरुष-1,42,245/

71% -50। महिला-1,38,235/

49.28% टी जी -06\0.01 कुल-2,80,486

सेवा मतदाता-413 पीडब्लूडी-1,633 85+-4,666

जेंडर रिओट-945 “” के रूप में पंजीकृत किया गया है एक मतदाता. इस दौरान काटोल विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेता, तथा काटोल तहसीलदार राजू रणवीर, नरखेड तहसीलदार सुनील खोडके–नायब तहसीलदार एवं सह चुनाव अधिकारी ‌विजय डांगोरे, भागवत पाटिल नायब तहसीलदार संजय भुजाड़े, सुनीता चल्लावार, मनीष चरडे उपस्थित थे अवसर , उप विभागीय अधिकारी व काटोल विधानसभा चुनाव अधिकारी पियूष चिवंडे ने ‌बतायि काटोल विधानसभा चुनव क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र, स्ट्रांगरूम, पोलीस सेक्टर,मिडीया गृप, कंट्रोल रूम, सुरक्षा कक्ष, पत्रकार कक्ष, नोडल ऑफिसर, चुनाव क्षेत्र के रूट आदी‌ कार्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुर्ण अपडेट है. काटोल विधानसभा मतदारसंघ के चुनाव के‌ लिये नियोजित सभी पुर्ण अपडेट है..यह जानकारी दी. इसी प्रकार उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा आन टाईम मतदाता सुची, परप्रांतीय मतदार निरिक्षण तथा‌ विविध प्रश्न उपस्थित किये गये. जिस पर चुनाव अधिकारी तथा सह चुनाव अधिकारीयों द्वारा समाधान कारक उत्तर दिये गये.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विद्यापीठात दिवंगत कुलगुरू डॉ. सुभाष चौधरी यांना आदरांजली

Sat Sep 28 , 2024
– समाज मनमिळावू व कर्तृत्ववान व्यक्तीला मुकला – डॉ. प्रशान्त बोकारे नागपूर :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठाच्या वतीने दिवंगत कुलगुरू डॉ. सुभाष चौधरी यांना आदरांजली अर्पण करण्यात आली. विद्यापीठाच्या जमनालाल बजाज प्रशासकीय भवनातील सभागृहात शुक्रवार, दिनांक २७ सप्टेंबर २०२४ रोजी दुपारी १ वाजता प्रभारी कुलगुरू डॉ. प्रशान्त बोकारे यांच्या अध्यक्षतेखाली शोकसभा पार पडली. समाज एका कर्तुत्ववान व मनमिळावू व्यक्तीला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com