– यह एक विवादास्पद बिल्डर ने व्यवसायिक सह रहवासी संकुल के लिए खोदा, जहां जमा पानी आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा
नागपुर – कोरोना सह अन्य बीमारियों ने पुनः शहर में पांव फैलाना शुरू कर दिया।ऐसे में जमा पानी स्वास्थ्य के लिए खतरा,बावजूद इसके मनपा प्रशासन सो रहा। कड़वी चौक स्थित फ्लाईओवर के निकट एक बिल्डर ने व्यवसायिक सह रहवासी परिसर निर्माण कार्य शुरू किया।इस क्रम में खोदे गए गड्ढे में लबालब पानी जमा होकर गंदगी के साथ बदबू दे रहा। इसके निकासी के लिए उक्त विवादास्पद बिल्डर ने कोई पहल नही की,इस मामले में वह काफी लापरवाह हैं, जिसकी जानकारी मनपा प्रशासन को होने के बावजूद चुप्पी साधे किसी दुर्घटना की राह तक रही।