नागपूर :- उत्तर व पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र को जोड़नेवाले मुख्य मार्ग इटारसी पुल जो साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से इस मार्ग से आने-जाने हजारों नागरिकों को परेशानी व जरिपटका के व्यापारियों को व्यापार में भारी नुकसान हो रहा है।
पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर नागरिक को हो रही परेशानी से निजात दिलाने वीरेंद्र कुकरेजा द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अनेक बार निवेदन देने पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर उनके मानद सचिव संदीप जोशी की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री कार्यालय देवगिरी में पी.डब्ल्यू.डी.के मुख्य अभियंता नंदनवार, अधीक्षक अभियंता भानुसे,कार्यकारी अभियंता अभिजीत कुचेवार, झोन क्रमांक 5 के डी.सी.पी. श्रवण दत्त, रेल विभाग के सिन्हा , पी.डब्ल्यू.डी.के इलेक्ट्रिकल विभाग के हेमंत पवार, बंका कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई गई।
उपमुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. सुनील मित्रा व वीरेंद्र कुकरेजा के स्पष्ट निर्देश पर अधिकारियों व ठेकेदार ने 31 अक्टूबर तक पुल का फेस-1 कंप्लीट करने व पुल शुरू करने की सहमति दी,जिससे पुल के एक भाग से आवाजाही शुरू हो जायेंगी, डी.सी.पी.ने आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 31अक्टूबर तक काम पूरा नहीं होने पर पुल के ठेकेदार से प्रतिदिन 1 लाख रुपए दंड वसूलने का निर्देश उपमुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. सुनील मित्रा ने दिया। बैठक में मंगलवारी झोन पूर्व सभापति प्रमिला मथरानी, जरिपटका दुकानदार संघ के घनश्याम गोधानी,दौलत कुंगवानी, शंकर भोजवानी,टिंकू मलिक,राजू बेलानी,अधिवक्ता आरतानी, NIT के पूर्व सुपरिंटेंड इंजीनियर राजेश मेघराजानी, अनिल माखीजानी,उमेश आलवानी, मनीष दासवानी,गुलशन दातरे, जगदीश वंजानी प्रमुखता से उपस्थित थे।