जेएलआर इंडिया ने सालाना 102% की वृद्धि के साथ पहली तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री हासिल की  

-वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के मुकाबले बनाम वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 102% की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ जेएलआर इंडिया की खुदरा बिक्री दोगुनी हुई

· रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की बिक्री में 209% की ऐतिहासिक वृद्धि से मिला समर्थन

· वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में ऑर्डर बुक में 88% की मजबूत सालाना वृद्धि

· मौजूदा ऑर्डर बुक में 78% के योगदान के साथ रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की मांग मजबूत बनी हुई है

मुंबई :- जेएलआर इंडिया ने आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 102% की वृद्धि के साथ कुल 1048 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पहली तिमाही में बिक्री का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की बिक्री में 209% की अभूतपूर्व वृद्धि के कारण संभव हुआ। तीनों मॉडलों में निरंतर मांग देखी जा रही है, जिनका मौजूदा ऑर्डर बुक में 78% का योगदान है।

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा, “जेएलआर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री की है और हमारी मात्रा वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही की तुलना में दोगुनी हो गई है। यह प्रदर्शन जेएलआर ब्रैंड्स की असाधारण हिस्सेदारी और आधुनिक लक्जरी वाहनों के हमारे श्रेणी में अग्रणी कलेक्शन का प्रमाण है। हमारे समझदार ग्राहकों के बीच बढ़ती मांग के कारण, हमारी ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है और इसमें वृद्धि हो रही है। हम अपनी भारत की आगे की कहानी को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं।”

“बेहतरीन आधुनिक लक्जरी वाहनों के गौरवान्वित निर्माता के रूप में, हमने वृद्धि करना जारी रखा है, हम अपनी विशिष्‍ट डिजाइन लैंग्‍वेज और विश्व-स्तरीय सुरक्षा मानकों को प्रदान करने वाली मशहूर ऑल-टेरेन क्षमता को अपनाया है।”

वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में नई रेंज रोवर और नई रेंज रोवर स्पोर्ट के सफल लॉन्च और डिफेंडर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ, वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए ऑर्डर बुक में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 88% का उछाल आया है। मौजूदा ऑर्डर बुक छह महीने से अधिक की बिक्री को कवर करती है और इसमें महीने-दर-महीने लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में जेएलआर प्रमाणित प्रि-ओन्‍ड बिजनेस में 137% की वृद्धि हुई है, जो एक बार फिर भारत में जेएलआर ब्रैंड्स की बढ़ती मांग और हिस्सेदारी को दर्शाता है।

कंपनी के पास वर्ष के लिए निर्धारित उत्पाद पहलों की एक प्रभावशाली श्रृंखला है, जिसकी शुरुआत बेहतरीन रेंज रोवर वेलार की बहुप्रतीक्षित रिलीज से हो चुकी है, जिसके लिए बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है।

जेएलआर ने हाल ही में अपनी नई कॉरपोरेट पहचान और अपने हाउस ऑफ ब्रैंड्स नजरिये की घोषणा की है ताकि जेएलआर के प्रत्येक ब्रांड – रेंज रोवर, डिफेंडर, डिस्कवरी और जगुआर – के अनूठे डीएनए को सामने लाया जा सके। साथ ही कंपनी के दृष्टिकोण को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्व.बाबुरावजी बोबडे मनपा इंग्रजी शाळेमधील विद्यार्थ्यांनी दिला पर्यावरण संवर्धनाचा संदेश

Wed Jul 26 , 2023
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या स्व.बाबुरावजी बोबडे इंग्रजी माध्यमाच्या शाळेतील विद्यार्थ्यांनी पर्यावरण संवर्धनाचा संदेश दिला. पर्यावरण संवर्धनाच्या अभियानामध्ये विद्यार्थ्यांसह शिक्षक आणि पालकांनी देखील सहभाग नोंदविला होता.पर्यावरण संरक्षण आणि संवर्धनांतर्गत शाळेमध्ये स्वच्छता मोहिम राबविण्यात आली. या मोहिमेमध्ये विद्यार्थ्यांनी नैसर्गिक संसाधनांचे संरक्षण, झाडे वाचवा आदी विषयांवर भाषणे दिली. याशिवाय यावेळी वृक्षारोपण देखील करण्यात आले. शाळेतील विद्यार्थ्यांनी आणि पालकांनी रोपट्यांची लागवड केली.विद्यार्थ्यांनी शाळेजवळील परिसरामध्ये […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!