जैन भागवती दीक्षा महोत्सव 27 को

मुमुक्ष भाई रमेशचंद चोपड़ा ग्रहण करेंगे दीक्षा

अनेक साधु-साध्वि उपस्थित रहकर देंगे आशीर्वाद

नागपुर :-श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से युवाचार्य भगवंत महेंदऋषिजी म.सा की प्रेरणा से व मालवा प्रवर्तक प्रकाशमुनि म.सा, उपप्रवर्तक अक्षयऋषिजी म.सा के सानिध्य में जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन शुक्रवार 27 जनवरी को किया गया है. दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम श्रीमती रजनीदेवी खुशालचंद रांका प्रवचन हाॅल, वर्धमान स्थानक, वर्धमान नगर में होगा. दीक्षा महोत्सव में नाशिक रोड निवासी मुमुक्ष भाई रमेशचंद चोपड़ा दीक्षा ग्रहण करेंगे. महोत्सव का आरंभ सुबह 8 बजे महाभिनिष्क्रमण यात्रा से होगा. सुबह 8.30 बजे से प्रवचन व दीक्षा विधि होगी. दोपहर में स्वामी वात्सल्य होगा. इसके लाभार्थी रमेशचंद विपिनकुमार नीतेशकुमार बोथरा परिवार हैं.

जैन भगवती दीक्षा महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप रांका ने बताया कि दीक्षा महोत्सव में नागपुर के बाहर से भी अनेक भक्त यहां आएंगे. दीक्षा महोत्सव के शुभ अवसर पर अनेक साधुजी व साध्वि अपना आशीर्वाद दीक्षार्थी मुमुक्ष रमेशचंद चोपड़ा को प्रदान करेंगे.

कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील स्वागताध्यक्ष नंदलाल भटवेरा, अरविंद कोटेचा, दिनेश बेताला, नरेश भरूट, सुरेश ओस्तवाल, हंसकुमार गोलेच्छा, अभय संघवी, दिलीप पारेख, प्रदीप रांका, महेंद्र कटारिया, मोंटू श्रीश्रीमाल, निसर्ग ओस्तवाल, सावन भटवेरा, नंदकुमार बैद, महेश बेताला, भरतभाई बाटविया, सुभाष कोटेचा, इंदरचंद बैदमुथा, राजेंद्र लोढा, महावीर कोटेचा, विनोद चोरडिया, कांतिलाल श्रीश्रीमाल, प्रसन्न दुग्गड़, सचिन कोठारी, दिलीप भंडारी, संजय चोपड़ा, विजय बांठिया, संतोष कोटेचा, आनंद भरूट आदि सहित अन्य ने की है.

मुमुक्ष रमेशचंद चोपड़ा का जीवन परिचय

70 वर्षीय नाशिक रोड निवासी मुमुक्ष रमेशचंद चोपड़ा अनेक वर्षों से संयम पूर्वक जीवन जी रहे हैं. जिसके पश्चात वे अब 27 जनवरी को दीक्षा ग्रहण करेंगे. उनका जन्म 31 दिसंबर 1983 को हुआ. उनकी आध्यात्मिक योग्यता में प्रतिक्रमण, दशवैकालिक के 4 अध्ययन, पुच्छिस्सुण्ंा, 25 बोल, भक्तामर स्तोत्र व अनेक प्रार्थनाएं हैं. इनके पिता का नाम स्व. रघुनाथमल चोपड़ा व माता का नाम स्व. आशाबाई चोपड़ा है. इन्हें एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Home Guards and Civil Defense Make Nagpur and Maharashtra Proud for being awarded Medals on the Republic Day

Wed Jan 25 , 2023
Nagpur:- Every Republic day Nagpur makes it to the Medal list. If there are medals to be awarded Nagpur is always there in the list of Awardees. This year too, On the eve of Republic Day Nagpur will witness 3 medals being awarded to the Home Guards and One to Civil Defense. Dr. B k Upadhyay, Director General Police and […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!