जय गजानन, श्री गजानन,” गण गणात बोते’का हुआ जयघोष,प्रेम नगर से निकली पालकी यात्रा

नागपुर :-प्रेमनगर हनुमान मंदिर की ओर से श्री साईं गजानन महाराज सप्ताह का हीरक महोत्सव श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा के साथ आरम्भ हुआ। श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा में क्षेत्र व बाहर से आए अनेक भक्त उपस्थित हुए।’जय गजानन, श्री गजानन,” गण गणात बोते”पोहा विट्ठल बरवा’ के जयघोष से परिसर गुंजायमान हो गया। यह हीरक महोत्सव 17 दिसंबर तक प्रेम नगर हनुमान मंदिर में मनाया जा रहा है।

यात्रा से पूर्व श्री के पादुका का पूजन किया गया। पालकी यात्रा में श्री के पादुका दर्शन भी भक्तों ने किए। यात्रा में अनेक भजन मंडलों ने मराठी व हिंदी भजन गाए। पालकी यात्रा में शंकर जी, साईं बाबा और सीता रामजी, सजीव हनुमानजी की झांकी को प्रस्तुत किया गया। मंगल मूर्ति बैंड, आराध्य ढोल ताशा पथक, 21 घोड़े, रणगाडे, आदिवासी नृत्य, बग्घी सहित भजन मंडली शामिल थे। मार्ग पर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर को फूलों से सजाया गया। सफ़लतार्थ अजय दलाल, रमेश इंगले, आशीष बोकडे, सुधाकर कुम्भलकर, चिंतामन तिड़के, प्रशांत रणनवरे, सागर नवघरे, गुणवंत जवने, अंशुल गायधने, संजय राऊत, हरीश पुसदकर सहित अन्य प्रयासरत हैं।

9 दिसंबर को मुक्ताबाई भजन मंडल के भजन व ह.भ.प पांडुरंग महाराज मुरुमकार का कीर्तन होगा। 10 दिसंबर को कामनाथ स्वामी भजन मंडल के भजन व ह.भ.प निम्बाजी महाराज तागड़, वाशिम को कीर्तन होगा। 11 दिसंबर को सुनंदा सांस्कृतिक भजन मंडल के भजन व ह.भ.प शंकर महाराज, उमरेड का कीर्तन होगा। 12 दिसंबर को श्री संत गजानन महाराज महिला भजन मंडल के भजन व ह.भ.प दुधे महाराज का कीर्तन होगा। शुक्रवार 13 दिसंबर को गुरु माउली महिला मंडल के भजन व ह.भ.प संजय महाराज ठाकरे का कीर्तन होगा। 14 दिसंबर को माउली महिला भजन मंडल, साईं नगर के भजन व ह.भ.प विट्ठल महाराज धोरडीकर, आकोला का कीर्तन होगा। 15 दिसंबर को गोपाल काला दोप. 3 से 5 बजे तक व दही काला होगा। इसी दिन निम्बाजी महाराज तागड का एकनाथी भारुड होगा। 16 दिसंबर को महाप्रसाद का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। सभी से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील श्री साईं गजानन महाराज समिति, प्रेमनगर ने की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

EX-SERVICEMEN RALLY FOR INDIAN ARMY HELD AT NAGPUR

Tue Dec 10 , 2024
Nagpur :- An Ex-Servicemen Rally was organised at Suresh Bhatt Auditorium Nagpur, for the Veterans of Nagpur, Bhandara, Gondia, Chandrapur and Gadchiroli districts on 08 Dec 2024. The Rally was organised by Station Headquarters Kamptee, under the aegis of Headquarters Uttar Maharashtra and Gujarat Sub Area. Approx 1200 Ex-servicemen attended the Rally. Major General SK Vidyarthi, Ati Vishisht Seva Medal, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com