मुंबई से सटे पालघर जिले के बोईसर से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक जगत भारती का 25 वर्षीय रजत जयंती धूमधाम से संपन्न

बोईसर :- बोईसर से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक जगत भारती 12 नवंबर 1999 को शुरू हुआ। उस दौरान जगत भारती का विमोचन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव सावे के करकमलों से किया गया था। आज 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां पर मुख्य अतिथि मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भगीरथ पोंदा के साथ मंच पर विशेष अतिथि के तौर पर थीम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के संचालक शरीफ थीम और विशेष अतिथि बोईसर तारापुर पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष व बोईसर समाचार के संपादक राम प्रकाश निराला, जगत भारती के संपादक आशाद बने शेख, वी न्यूज़ के संपादक बालवीर वैद और एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष शमीम शेख उपस्थित रहे।

इस दौरान मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि विशेष स्थिति के कर कमल द्वारा जगत भारती के विशेषण का विमोचन किया गया और रजत जयंती के शुभ अवसर पर केक काटा गया।

इस विशेष कार्यक्रम में बोईसर के पत्रकार पंकज राऊत, मोहन म्हात्रे, जावेद लुलानिया, इमरान मेमन, राजू छिपा, उमाकांत भारती, संपत उजाला, नागनाथ बाबर, सुशांत संखे, दुर्गेश पाठक, एम के अंसारी, राजेंद्र मोरे, स्वप्निल संखे, विकास सिंह, रविन्द्र धाबाडे, प्रमोद गजभिए, आरिफ खान, प्रवीण संखे, अजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुरेश पाटिल, ए.के पाण्डेय, जब्बार भाई, दीपक श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना, मुस्तफा खलीफा, असलम शाह, मुकर्रम खान, रंजना पांडे, प्रतीक्षा पाटिल, राजन, मकसूद खलीफा, अफ्फान फारूकी, गुलज़ार खलीफा, जाहिर खलीफा, सुरेंद्र सिंह, आलम अंसारी, पाल घरभरन, लुत्फर खान, लालाबाबू, मारूफ शेख सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन मोहम्मद अरफ़ा शेख ने किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथ पोंदा ने कहा कि 25 वर्षों तक साप्ताहिक जगत भारती अखबार का लगातार प्रकाशित होना काफी जटिल कार्य है और प्रकाशन को जगत भारती करने में सफल रहा। वे आगे बोले कि जगत भारती के संपादक ने कड़े प्रयासों, मेहनत और लगन के साथ यह 25 वर्ष बिताए इसका मुझे निजी अनुभव है।

बोईसर जैसे छोटे से गांव से साप्ताहिक अखबार प्रकाशित करना वर्ष 1999 में काफी कठिन था। लेकिन श्री शेख ने उसे कर दिखाया और आज प्रकाशन के लगातार 25 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है यह खुशी की बात है। अधिवक्ता भागीरथ जी ने जगत भारती और श्री शेख को मंच से ढेरों बधाई दी।

इस अवसर पर मंच पर उपस्थित बोईसर पालघर पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष व बोईसर समाचार के संपादक राम प्रकाश निराला ने अपने शब्दों में पत्रकारिता जगत में अखबार निकालना कितना कठिन है कि बात पर प्रकाश डाला और इस कठिन काम को पूरा करने में जगत भारती आज सक्षम रहा इस पर प्रशंसा की। पिछले 25 वर्षों से जगत भारती समाचार पत्र का लगातार प्रकाशन शुरू रहना अपने आप में गौरव की बात है यह भी वे बोले।

मंच पर उपस्थित विशेष अतिथि थीम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के उपसंचालक शरीफ थीम ने कहा कि अखबार जगत में कदम रखने के बाद लगातार प्रकाशित होने वाले बोईसर के जगत भारती हिंदी साप्ताहिक की कड़ी मेहनत को देखते हुए वह काफी प्रसन्न है और उन्होंने कहा कि हर पत्रकार अपने आप में एक महत्व रखता है। पत्रकारों की दुनिया में जगत भारती ने अपने प्रकाशन के 25 वर्ष पूरे किये इस बात पर उन्हें भी खुशी है।

इस दौरान आए हुए कई पत्रकारों ने जगत भारती के संपादक आशाद शेख को पुष्पगुच्छ दिया और कई लोगों ने उपहार दिए और उन्हें बधाई दी।

इतना सामाजिक संस्था की ओर से अध्यक्ष शमीम शेख, उपाध्यक्ष मुकर्रम खान, कोषाध्यक्ष रंजना पांडे, कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक्षा पाटिल ने जगत भारती के संपादक आशाद शेख को शाल, उपहार और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गडकरींच्या झंझावाताने महायुतीला बळ; नितीन गडकरीनी अख्खा महाराष्ट्र घातला पालथा!

Sun Nov 17 , 2024
नागपूर :- केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना. नितीन गडकरी यांनी विधानसभा निवडणुकीच्या निमित्ताने अवघ्या 13 दिवसांमध्ये महाराष्ट्रभरात फिरून महायुतीच्या उमेदवारांना बळ दिले. 18 तारखेला म्हणजे प्रचाराच्या अखेरच्या दिवशी होणाऱ्या चार सभांसह त्यांच्या एकूण जाहीरसभा तसेच रोड शोजची संख्या 72 होईल. गेल्या दोन आठवड्यांपासून अख्खा महाराष्ट्र ना. गडकरी यांच्या सभांचा झंझावात आणि त्यांना मिळणारा प्रतिसाद अनुभवत आहे. महायुतीच्या उमेदवारांना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com