केलोद :- पंचायत समिति का चुनाव प्रचार करना एक पुलिस कर्मी को काफी महंगा पड़ा. इसके खामियाजे के तौर पर उसे नौकरी से निलंबित कर दिया गया. घटना केलोद की है. केलोद थाने में कार्यरत एएसआई प्रशांत तुलसीराम केसरे को नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार के आदेश से 27 मई 2024 को शासन सेवा से निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार सावनेर तहसील अंतर्गत वाघोडा पंचायत समिति के चुनाव के चलते 1 जून 2020 को एएसआई केसरे ने कांग्रेस पार्टी का गले में दुपट्टा पहनकर प्रचार किया था. माया प्रशांत केसरे (कांग्रेस) वाघोडा पंचायत समिति की सदस्य हैं जिनके लिए केसरे ने प्रचार किया गया था. इसे लेकर किसी ने पुलिस के वरिष्ठों से शिकायत की थी जिसके बाद एक जांच समिति बिठाकर केसरे के खिलाफ कार्रवाई की गई. केसरे द्वारा पुलिस सेवा में रहते हुए पार्टी का प्रचार करना उनके लिए आफत बन गया. इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक पोद्दार ने तुरंत निलंबन की कार्रवाई की.