– बेटियां शक्ती फाउंडेशन का मार्गदर्शन शिविर
नागपुर :- खेल मे अगर निरंतर बने रहना हो तो शरीर स्वास्थ के साथ खिलाडियों ने स्वयं का मानसिक स्वास्थ बनाए रखना जरुरी है, यह प्रतिपादन शहर के विख्यात फिजियोथेरेपीस्ट डॉ. प्रदिप ठाकुर द्वारा बेटियां शक्ती फाउंडेशन तथा क्लिक टू क्लाउड वीमेन स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन नागपुर मे आयोजित मार्गदर्शन शिविर मे किया गया. इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय तिरंदाज अनन्या नायडू का सम्मान किया गया.
बेटियां शक्ती फाउंडेशन तथा क्लिक टू क्लाउड वीमेन स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा खिलाडियों का मानसिक शारीरिक स्वास्थ तथा खेल के दौरान चोट से बचने के उपाय एवं चोटिल खिलाडियों को प्रथमोपचार इस विषय पर शहर के खिलाडी एवं खेल से संबंधित छात्रों हेतु विशेष मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया था.कार्यक्रम मे विशेष अतिथी के रूप मे प्राचार्य डॉ. शारदा नायडू तथा अध्यक्ष के रूप मे जिला समाज कल्याण अधिकारी मंगेश वानखेड़े उपस्थित थे.मंच पर प्रा. चंद्रशेखर महाडिक,डॉ.शितल गहरवार, प्रा.समिता पसीने, प्रा. अवंतिका सिंग,भूतपूर्व सैनिक प्रभाकर आकोटकर, राजेश अलोने, लक्ष्मण गोमासे, अतुल वासनिक उपस्थित थे.कार्यक्रम मे सेंकडो की संख्या के खिलाडी,छात्र उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन शुभांगी नांदेकर, आभार प्रदर्शन फाउंडेशन के सुभेदार अमोल राऊत द्वारा किया गया.