इस्कॉन जन्माष्टमी 26 अगस्त को

– प्रथम दिवस का कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न।

– अमोघलीला लीला प्रभु ने ट्रांसफॉर्मेशन के महत्व को समझाया।

नागपूर :- अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावना मृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ए सी भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रेरणा से मनाया जाने वाला त्रिदिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के प्रथम दिवस में हजारों युवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर ऑफ पुलिस, रविन्द्र सिंघल थे। विशेष अतिथि ए.सी.पी. अनिता मोरे, विदर्भ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. चंद्रहास हांडा एवं विठोबा इंडस्ट्रीज के कार्तिक शेंडे थे। मंच संचालन हर्ष प्रभु ने किया। सर्व प्रथम इस्कॉन की और से प्रस्तावना में डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने कहा हम हरे कृष्ण महामंत्र जपने से हमे सेवा प्राप्त प्राप्त होती है और यही हमारा उद्देश्य है। डॉ. चंद्रहास हांडा ने भगवान श्री कृष्ण के रणछोड़ लीला का रहस्य बताया।

अमोघ लीला प्रभु ने कहा ट्रांसफॉर्मेशन तो होगा ही आप यदि इच्छा से नाम ले या अन्निछा से। उन्होंने दूध का उद्धारण देते हुए बताया कि इसको गरम करके थोड़ा दही का जामन डाल दिया जाता है तो दही बन जाता है वहीं यदि दूध को एसे ही छोड़ दिया जाता है तो भी दही बनता है

उन्होंने और भी कई उदहारण प्रस्तुत किए। जैसे हरी आना बोलते बोलते हरियाना हो गया। पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंघल ने अपने प्रबोधन में कहा मुझे सुन कर अच्छा लगा क्यों की मैं हरियाणा से ही हूं। मेरे माता पिता भी हरियाणा के है। उन्होंने युवाओं एवं युवतियों को काफी ज्ञान वर्धक बाते बताई तथा सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। अंत में इस्कॉन नागपुर के उपाध्यक्ष व्रजेंद्रतनय प्रभु ने सभी का आभार माना। समापन के समय सभी ने हरे कृष्ण महा मंत्र “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।” का कीर्तन एवं नृत्य किया।

इस्कॉन प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने कहा इस्कॉन में जन्माष्टमी का कार्यक्रम 26 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक रेशिमबाग मैदान में होगा इसमें आम लोगों के लिए दर्शन शुरू रहेगा। शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक विशेष निमंत्रित, राजनीतिज्ञ, अधिकारी गण के अलावा बलराम सेवक, राधारानी सेवक, राधा गोपीनाथ सेवक एवं नवीन आजीवन सदस्यों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है।

इस्कॉन गर्ल्स फोरम द्वारा एक विशेष संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें “निलांजना सुंदर,” “गोविंद हरी,” और “कृष्ण मुरारी” जैसे भक्ति गीतों पर नृत्य और गायन शामिल होंगे। इसके अलावा, आदिशक्ति माताजी के निर्देशन और इंद्रजीत प्रभु की कोरियोग्राफी में “कृष्ण द सेवियर” नृत्य नाटिका, शुभांगी राधा माताजी के निर्देशन में “गोपियों का विरह प्रेम” नाटिका, तथा इस्कॉन प्रह्लाद स्कूल के छोटे बच्चों द्वारा गोपाल लीला प्रभु के निर्देशन में “हॉट सॉस” नाटिका का भी मंचन किया जाएगा। नागपुर के युवाओं के लिए, विशाल प्रभुजी और उनकी टीम द्वारा एक विशेष “मंत्रा रॉक” का प्रदर्शन भी होगा, जिसमें आध्यात्मिक भजनों को रॉक संगीत की धुनों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे भक्तिरस और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा,प्रवक्ता इस्कॉन नागपुर 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नैसर्गिक शेती रोखू शकते शेतकरी आत्महत्या! - गुजरातचे राज्यपाल आचार्य देवव्रत यांना विश्वास

Mon Aug 26 , 2024
– ना. नितीन गडकरी यांच्या उपस्थितीत ‘नैसर्गिक शेती’चे प्रकाशन  नागपूर :- उत्पादन खर्च जास्त आणि उत्पन्न कमी हे समीकरण शेतकऱ्यांसाठी नुकसानदायक आहे. रासायनिक शेतीमुळे जमिनीचे नुकसान झाले आणि पर्यायाने शेतकऱ्यांचेही नुकसान होत आहे. त्यामुळे कमी खर्चातून जास्त उत्पादन देणारी नैसर्गिक शेती अधिक उपयुक्त आहे. शेतकरी आत्महत्येसारख्या गंभीर प्रश्नाने ग्रासलेल्या विदर्भात तर जास्तीत जास्त प्रमाणात नैसर्गिक शेतीचा अवलंब करायला हवा. नैसर्गिक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!