इस्कॉन जगन्नाथ रथ यात्रा 8 जुलाई से

– जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा माई की स्नान यात्रा संपन्न,रूप रघुनाथ स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

नागपुर :- अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ऐ.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के निर्देशानुसार इस्कॉन के नागपुर केंद्र श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर, गेट नंबर 2 एंप्रेस मॉल के पीछे, गांधी सागर, नागपुर द्वारा 8 जुलाई 2024 को जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा मैया की स्नान यात्र श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में सम्पन्न की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के सन्यासी शिष्य रूप रघुनाथ स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के साथ हुआ. उनकी फोटो को माल्यार्पण करके नरहरी ठाकुर प्रभु ने आरती की। आरती के दौरान नित्यानंद चैतन्य प्रभु ने बहुत ही हृदय स्पर्शी भजन ” जे अनिलो प्रेम-धन कोरुना प्रसन्न, हेनो प्रभु कोथा गेला आचार्य-ठाकुर” का गायन किया।

इटालियन भाषी रूप रघुनाथ स्वामी महाराज का जन्म अर्जेंटिना में हुआ तथा वे 82 वर्ष के थे। कई देशों में उन्होंने भगवद गीता, भागवतम एवं सनातन धर्म का प्रचार करके अपना जीवन सार्थक किया।

जगन्नाथ जी की स्नानयात्रा के दिन ही इस्कॉन भोपाल में भगवान की स्नान यात्रा पर प्रवचन देने के तुरंत बाद हृदय गति रुक जाने से उन्होंने गौलोक धाम में प्रवेश किया।

उनकी फोटो की आरती के पश्चात विशाल प्रभु ने हरे कृष्ण महामंत्र “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण। हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” का कीर्तन प्रारम्भ किया इस कीर्तन के साथ ही भगवान श्री जगन्नाथ बलदेव एवं सुभद्रा मैया का मंदिर प्रांगण में प्रवेश हुआ।

नागपुर इस्कॉन प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तीनों विग्रहों का अभिषेक सर्व प्रथम व्रजेंद्र तनय प्रभु, नरहरी ठाकुर प्रभु एवं श्रीपंढरीनाथ प्रभु ने किया। इसके साथ ही स्नान यात्रा का उत्सव प्रारम्भ हुआ। उसके बाद कल्पतरू प्रभु, सुदामा प्रभु, भगीरथ प्रभु आदि कई ब्राह्मण दीक्षित भक्तों ने किया। उसके पश्चात यजमानों एवं अतिथियों ने भगवान का अभिषेक किया। जिनमे प्रमुख है विनायक मुदगल एवं परिवार, सूर्यवंशी रामदास प्रभु, नरेंद्र बोके प्रभु, प्रकाश मोहाने, विशाल दास, पूर्वा माताजी, रवी कोहळे, संदीप भोयर, ऐश्वर्या सिंह, पुष्पा माताजी, युवराज प्रभु, कोकिळा बॅनर्जी, पल्लवी माताजी,प्रिया माताजी, सरोज माताजी, दिलीप प्रभु, मिलिंद प्रभु, परिधि माताजी, अमन पंकज प्रभु इत्यादि।

अंत में सभी भक्तों को इस्कॉन नागपुर के उपाध्यक्ष व्रजेंद्र तनय प्रभु ने जानकारी दी कि आगामी 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे इस्कॉन द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। यह रथ यात्रा पोद्दारेश्वर राम मंदिर से रवाना होकर दोसर वैश्य भवन चौक, गीतांजलि चौक, अग्रसेन चौक, गांधीबाग, स्वामी वल्लभाचार्य चौक(नंगा पुतला), खुले चौक, न्यू इतवारी रोड़, गांधी पुतला, बच्छराज व्यास चौक (बड़कस चौक), चिटनविस पार्क, तिलक पुतला, थाडेश्वर राम मंदिर, अज्ञाराम देवी चौक होते हुए एंप्रेस मॉल के पीछे इस्कॉन मंदिर के पास आयेगी।

– डॉ. श्यामसुंदर शर्मा

प्रवक्ता,इस्कॉन नागपुर

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ISKCON Jagannath Rath Yatra on July 8

Wed Jul 3 , 2024
– Jagannath Balabhadra Subhadra Mai’s Snan yatra completed,The program started with a tribute to H.H. Roop Raghunath Swami Maharaj Nagpur :- As per the guidance of Srila Loknath Swami Maharaj, the beloved disciple of A.C. Bhaktivedanta Swami Srila Prabhupada, the founder Acharya of International Society for Krishna Consciousness (ISKCON), Nagpur Center is organizing Jagannath Rath Yatra on 8 July 2024. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com