– ठेकेदार सड़क निर्माण में उपयोग कर रहे खनिज संपदा का कोई लेखाजोखा नहीं, कहते है जिला प्रशासन से पूछो
नागपुर :- नागपुर शहर के बाहरी सीमा पर OUTER RING ROAD का निर्माणकार्य संदिग्ध अवस्था में नज़र आ रहा। सम्पूर्ण रिंग रोड का निर्माणकार्य भाजपा के राष्ट्रीय नेता के करीबी कंपनी को दिया गया था। जिसे आधा अधूरा में छोड़कर पहली कंपनी भाग गई। इसके बाद शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिए वर्तमान में काम कर रही कंपनी को दिया गया।
उल्लेखनीय यह है कि इस रिंग रोड का डिजाइन के बार अपने अपनों के लिए बदला गया। इस रोड में लगने वाली रेती,मुरुम,राख आदि खनिज संपदा का कोई लेखा जोखा ठेकेदार कंपनी के पास नहीं और न ही संबंधित विभाग के पास है। रिंग रोड के आजु बाजू के सरकारी जमीन की खुदाई दर्शा रही कि इस सड़क निर्माण में अवैध रूप से उपयोग किया गया है,नतीजा सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ,जिसकी अंकेक्षण हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। आसपास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिंग रोड के निर्माणकार्य में गुणवत्ता की कमी है,नतीजा जगह जगह पानी जमा हो रहा,गाड़ियां फंस रही है।
जागरूक नागरिक विवेक सिसोदिया के अनुसार सड़क निर्माण में उपयोग किये जाने वाले लोहे की कटिंग चोरी की बिजली से हो रही थी,जिसकी शिकायत करने पर उन्हें महसूस हुआ कि विभाग और ठेकेदार कंपनी में सांठगांठ है। उल्लेखनीय यह है कि आउटर रिंग रोड को पूर्ण करने में लगभग साल भर लगने वाला है क्योंकि न सर्विस रोड का अतापता और न ही बिजली के खंभों का ठोर-ठिकाना। वर्तमान में निर्मित सड़क आसपास के खेती की मिट्टी से लबरेज हो चुका है,इसको बरसात का मौसम हवा दे रहा है।