कोयला मंत्रालय की डिजिटल प्रणाली के साथ यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म का एकीकरण शुरू हो गया है

कोयला लॉजिस्टिक्स में निर्णय लेने के लिए यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म मूल्यवर्धन करेगा – कोयला सचिव

नई दिल्ली :-कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना ने आज नई दिल्ली में कोयला मंत्रालय के डिजिटल सिस्टम के साथ यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूलिप) के एकीकरण के बारे में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष, एससीसीएल, एनएलसीआईएल और एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। एनआईसीडीसी टीम द्वारा यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म पोर्टल पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म विभिन्न सरकारी संस्थानों के पास ट्रैक/ट्रेस, प्रमाणीकरण, दस्तावेज़ डिजिटलीकरण, प्रक्रिया स्वचालन के साथ-साथ खोज सेवाओं के लिए सिस्टम के उपलब्ध डेटा तक पहुँचने के लिए लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के लिए एक डिजिटल गेटवे के रूप में उभरा है। वर्तमान में सात मंत्रालयों की 33 प्रणालियों को 106 एपीआई के माध्यम से एकीकृत किया गया है, जिसमें हितधारकों द्वारा उपयोग के लिए 1600 से अधिक डेटा फ़ील्ड शामिल हैं।

कोयला सचिव ने बैठक के दौरान कहा, “यूलिप कोयला संचालन में दृश्यता और पारदर्शिता बढ़ाकर कोयला के आवागमन में मूल्यवर्धन करेगा और सूचित निर्णय लेने में मदद करेगा। हम उन डिजिटल पहलों की पहचान करेंगे जिन्हें यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म के तहत शुरू किया जा सकता है और इसके कार्यान्वयन के लिए एक रूपरेखा तैयार करेंगे।

यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म के पास एक समर्पित पोर्टल है जो डेटा अनुरोध की प्रक्रिया को सरल, तेज़ और पारदर्शी बनाता है। पोर्टल को “https://goulip.in/” के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सितंबर 2022 में आरंभ किए जाने के सात महीनों के भीतर, यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म पोर्टल – Goulip.in को 490 से अधिक उद्योग के प्रतिनिधियों से यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से डेटा एक्सेस करने की इच्छा के साथ पंजीकरण प्राप्त हुआ है, जिनमें से 76 निजी उद्योग पहले ही यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म के लाभ के लिए एनडीए पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। इन निजी कंपनियों द्वारा 30 से अधिक एप्लिकेशन पहले ही विकसित किए जा चुके हैं और यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से डेटा का उपयोग कर रहे हैं।

कोयला सचिव ने कोयला कंपनियों को उन समस्याओं से अवगत करवाया, जिनका वे वर्तमान में समय में सामना कर रहे हैं, उनकी पहचान करने और यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म के एकीकरण के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म टीम से बेहतर समझ के लिए कोयला खदानों का दौरा करने का आग्रह किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘मन की बात’ ने कराया भारत का भारत से परिचय

Sat Apr 29 , 2023
आईआईएमसी के सर्वेक्षण में 76% लोगों की राय 63 प्रतिशत लोग यूट्यूब पर सुनना पसंद करते हैं ‘मन की बात’ 40% लोगों के अनुसार कार्यक्रम का सबसे प्रभावशाली विषय रहा ‘शिक्षा’ ‘गुमनाम समाज-शिल्पियों’ से परिचय करवाता है प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम नई दिल्ली :-भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार 76 फीसदी भारतीय मीडियाकर्मियों की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com