उद्योगपति और व्यापारी मिलकर अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं – राजकुमार गुप्ता

नागपूर :- टिम कैट नागपुर के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट राजकुमार गुप्ता (पूजा ज्वैलर्ए) को बधाई देने MIDC इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पी मोहन एवं सचिव अरुण लांजेवर तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर राकेश गुप्ता अपनी टीम के साथ उनके निवास स्थान पर पहुंचे। नागपुर के उद्योग जगत कि शीर्ष संस्था ने टिम कैट नागपुर के नव निर्वाचित प्रेसिडेंट राजकुमार गुप्ता का सत्कार किया। बैठक में बात करते हुए MIA के अध्यक्ष पी मोहन के कहा की व्यापारी और उद्योगपति के बिच ताल मेल अच्छा होना चाहिए। एमआईडीसी संगठन के अध्यक्ष पी मोहन ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारियां कैट प्रेसिडेंट के साथ साझा किया। पी. मोहन ने कैट के साथ मिलकर आपसी ताल मेल से आगे कार्य करने की मंशा जाहिर की।

कैट अध्यक्ष ने भी उनकी इच्छा का सम्मान किया। अपने सत्कार के जवाब में राजकुमार गुप्ता ने कहा कि उद्योग और व्यापार अर्थव्यवस्था की साइकिल के दो पहिए हैं। दोनों साथ चलेंगे तो ही अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। उद्योग जगत जहां उत्पादन करता है, व्यापार जगत उसका वितरण करता है। उत्पादन और वितरण का यह संबंध चोली दामन के साथ के समान है। इसे ज्यादा मजबूती प्रदान करना आवश्यक है। बाजार में जो ग्राहक को वस्तुओं की जरूरत होती है उसी के अनुरूप ग्राहक को ध्यान में रखते हुए उद्योगों ने माल निर्मित करना चाहिए। ग्राहक हमारे लिए भगवान है। वह जैसा चाहता है, उसकी मांग को पूरा करना होता है। उसी प्रकार उद्योग जगत जो नए माल की निर्मित करता है, उसका बाजारीकरण कैसे करना, यह भी व्यापारी को देखना जरूरी है। प्रेसिडेंट राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतीया के मार्गदर्शन में हमारे सभी साथियों से चर्चा करके हम लोग जल्द ही बैठक करके इसकी पूरी रूपरेखा बनाएंगे। राजकुमार गुप्ता ने उद्योगपतियों को आस्वस्त किया कि हम साथ मिलकर इंडस्ट्रियल और व्यापारियों के हर विषय पर साथ में कार्य करेंगे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आनन -फानन में तबादला : बृजेश सिंह की जगह अश्विनी भिड़े

Sun Dec 15 , 2024
नागपुर :- दिनांक 13 दिसंबर 2024 को राज्य सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव (सेवा) वी राधा ने एक आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मंत्रालय संभालने वाले बृजेश सिंह का तबादला कर उनकी जगह मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की व्यवस्थापकीय संचालिका अश्विनी भिड़े की नियुक्ति का आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने का लिखित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!