नागपूर :- शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र एवं गोवा राज्य तथा दादरा, नगर हवेली एवं दमण केन्द्रशासित प्रदेश के बीडी/चूना पत्थर एवं डोलोमाईट / लौह/मैंगनीज/क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पुत्र/पुत्रियों को वित्तीय सहायता योजनांतर्गत कक्षा 1 से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति/गणवेश की राशी केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नियमानुसार बढायी गई है, ऐसी जानकारी श्रम कल्याण संगठन नागपुर कार्यालय के कल्याण आयुक्त व्हि.टी. थॉमस द्वारा दी गई है.
कक्षा 1 से 4 तक वार्षिक वित्तीय सहायता की राशि 1000 रुपए, कक्षा 5 से 8 तक 1,500 रुपए ,कक्षा 9 से 10 तक 2,000 रुपए कक्षा 11 से 12 तक 3,000 रुपए तथा आईटीआई, पॉलिटेक्निक और स्नातक अभ्यासक्रम जिसमें बीएससी कृषि भी शामिल है उसके लिए वार्षिक वित्तीय सहायता 6,000 रुपए , अभियांत्रिकी वैद्यकीय तथा व्यवस्थापन जैसे व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रमो के लिए 25,000 रुपए राशि बढ़ाई गई है.
योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु छात्र/छात्राओं हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 (प्री.मेट्रिक हेतु) एवं 31 दिसंबर 2023 (पोस्ट मेट्रिक हेतु) निश्चित की गई है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने व पा़़त्रता की जानकारी/ शर्तें ऑनलाईन प्रदर्शित है। ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों को स्वच्छ प्रति में संलग्न किया जाए, जो कि पठनीय हो। आवेदन करने के पश्चात अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थान से संपर्क स्थापित कर अपने आवेदन का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। आवेदन के सत्यापन कराए जाने की जिम्मेदारी छात्र/छात्रा की होगी।
ऑनलाईन आवेदन करने अन्य किसी भी प्रकार की समस्या/ निदान हेतु नागपुर मुख्यालय दूरभाष क्रमांक 0712-2510200 एवं 071-2510474 या फिर wcngp-labour@nic.in इस इमेल पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। साथ ही अपने श्रम कल्याण संगठन द्वारा संचालित नजदीकी औषधालय / चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/वैद्य प्रभारी से व्यक्तिगत रूप जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों व संस्थान द्वारा सत्यापित नही किए गए आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नही होगा।