काकड़ आरती में शिव मुद्रा ढोल ताशे ने भक्तों का बढाया उत्साह

रामटेक :- कार्तिक मास में शुरू काकड़ आरती के पर्व पर गढ़ मंदिर पर सुबह 5:30 बजे शिव मुद्रा ढोल ताशे का आयोजन किया गया था। ढोल ताशे पथक कि ओर से राम नाम का जप किया गया। इस ग्रुप में 100 से ज्यादा युवक – युवतियों की सहभागिता रहीं। ग्रुप का संचालन अजिंक्य समर्थ व अमित पांडे ने किया। उन्होंने बताया कि इसका आयोजन करना काफी मुश्किलें है। लेकिन प्रभु रामचंद्र जी के असीम कृपा से यह सब मुमकिन हो जाता है। यहाँ ढोल ताशे बजाने का आनंद और लोगों की ओर से जो सहयोग मिलता है यह बात कुछ अलग हि है।

इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी तथा भोसला देवस्थान के रिसीव्हर प्रियेश महाजन की उपस्थिति एवं सहयोग मिला। उपस्थित सभी को शिव संस्कृति मित्र मंडल द्वारा नाश्ते कि व्यवस्था में शंतनु सावरकर, हर्ष मारंगमवार, यश धुले, सुधांशु चौरसिया, प्रणय बिसने, राहुल सोलंकी द्वारा सहयोग किया गया। 15 नवंबर को रात 12 बजे त्रिपुरा पोर्णिमा के अवसर पर त्रिपूर जलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विदर्भ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि जगह से भारी संख्या में यात्रियों की मौजूदगी रहती है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में मनाई आंवला नवमी

Tue Nov 12 , 2024
नागपूर :- बेलिशोप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में दीपावली के बाद आने वाली नवमी को आंवला नवमी के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्थित आंवला पेड़ के नीचे आंवला नवमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से प. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!