नागपुर क्षेत्र में BMS ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय पर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

नागपूर :-भारतीय मजदूर संघ की औधोगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मज़दूर संघ (ABKMS) के निर्णयानुसार CMPF में हो रहे धांधली पर रोक लगाने हेतु, ठेका श्रमिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए एवं (CMPFO) में हो रहै घोटाले की CBI जांच करवाने के उद्देश्य से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ(BMS) नागपुर -उमरेड के द्वारा दि. 11.01.2024 को दोपहर 4 बजे क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय, जरीपटका, नागपुर के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया। इस धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे वे.को.ली.समन्वयक / वेल्फर बोर्ड सदस्य कमलाकर पोटे एवम JBCCI वैकल्पिक सदस्य जयंत आसोले जी,वे.को.ली मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष दीपक सिंह, नागपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, कमिटी मेंबर्स, कार्यकर्ता,सदस्य, कामगार बंधु, ठेका श्रमिक, CMPDIL के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीl

सुधीर घुरडे ने विस्तार से सीएमपीएफ घोटाले एवं ठेका श्रमिकों के समस्याओं की जानकारी दी जिससे सभी कामगार प्रभावित हुए I इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नागपुर क्षेत्र के सभी इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारी ने मेहनत की एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन राम मूरत कश्यप एवं आभार प्रदर्शन मामून खान ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नार्वेकर ने दिया फैसला दिल्ली की गुजरात लॉबी ने लिखकर दिया हुआ ड्राफ्ट लगता हैं

Sat Jan 13 , 2024
– विधायक अपात्रता मामले का फैसला लोकतांत्रिक परंपरा को कालिख पोतनेवाला,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का आरोप, सुको के निर्देशों को न मानकर विधानसभा अध्यक्ष का फैसला मुबंई :- शिवसेना पार्टी के विधायक अपात्रता मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दियाा फैसला यह महाराष्ट्र व देश की राजनीति का काल दिन है. विधानसभा अध्यक्षपद यह निष्पक्ष होता है परंतु […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com