कोदामेंढी :- यहा से पासही स्थित अडेगांव (पटका) मे शासन के सभी ग्रामपंचायत को दिए निर्देशोनूसार 31 मे बुधवारको गावके दो कर्तृत्ववान महीला सत्कार विशाखा विरेंद्र गजभिये, छबीबाई राजू इळपाती इनका शाल,त्रिफल, स्मृतीचिन्ह , रोख पाच सौ रुपये देकर सत्कार सरपंच जोगेंद्र वासनिक और उपसरपंच शिवशंकर दिवटे इनके हस्ते कीया गया. इस अवसर पर पांडूरंग शेंडे (महाराज) कमलेश पाटील, सुदाम शेंडे, गणेश शेंडे, मुख्याध्यापिका प्रतिभा गेडाम, बेबिनंदा गजभिये, सविता वासनिक, शोभा पंचबुधे, रामकृष्ण शेंडें, गंगाराम नानवटकर समेत ग्रामस्त उपस्थित थे.
अडेगांव (पटका) मे दो कर्तृत्ववान महीला का सत्कार कर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर जयंती मनाई गई.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com